धोनी ने संभाली सुपरकिंग्स की पारी

By: May 2nd, 2019 12:06 am

चेन्नई – सुरेश रैना (59) और एमएस धोनी (नाबाद 44) की पारियों के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मजबूत स्कोर बनाया। खराब और धीमी शुरुआत से उबरकर चेन्नई ने चार विकेट पर 179 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई की तरफ से पारी की शुरुआत करने शेन वॉटसन और फॉफ डु प्लेसिस उतरे। वॉटसन बगैर खाता खोले जगदीश सुचिथ की गेंद पर मिडविकेट पर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे। चेन्नई को पहला झटका पांच के स्कोर पर लगा। रैना और फॉफ डु प्लेसिस ने पारी को संभाला। प्लेसिस 39 रन बनाने के बाद अक्षर पटेल की गेंद पर लांग ऑफ पर धवन को कैच थमा बैठे। उन्होंने रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। रैना ने 37 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए। वहीं, इसके बाद आखिरी ओवरों में धोनी ने शानदार खेल दिखाया और वह 22 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह चेन्नई ने चार विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के लिए सुचिथ ने दो, जबकि मौरिस और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App