नक्शे पर काम न करने पर छह भवनों की बिजली काटी

By: May 25th, 2019 12:05 am

डलहौजी —नगर नियोजन विभाग व उपमंडलीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्त्रवार को स्वीकृत नक्शों के अनुरूप निर्माण कार्य न करने पर छह भवनों के बिजली क्नेक्शन काट दिए है। इस कार्रवाई के दौरान पांच कर्मिशयल व एक घरेलू भवन मालिक पर प्रशासनिक कार्रवाई की गाज गिरी है। इस प्रशासनिक कार्रवाई से नियमों के विपरीत भवन निर्माण करने वालों में हडकंप मच गया है। जानकारी के अनुसार डलहौजी शहर के पांच कर्मिशयल व एक घरेलू भवन मालिक ने स्वीकृत नक्शों के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं किया था। नगर नियोजन विभाग ने इन भवन मालिकों के प्रशासनिक मंजूरी के अनुरूप कार्य न करने की सूचना पर नोटिस जारी करके अपना पक्ष रखने को कहा था। मगर यह भवन मालिक नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस कारण शुक्त्रवार को इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर नियोजन विभाग व प्रशासनिक टीम ने मिलकर इन भवन मालिकों के बिजली क्नेक्शन काट दिए हैं। नगर नियोजन विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार ने छह भवनों के बिजली क्नेक्शन काटे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इन भवन मालिकों ने स्वीकृत नक्शों के अनुसार निर्माण नहीं किया था, जिसपर इन्हें नोटिस भी थमाए गए थे। मगर भवन मालिक नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं। जिस कारण इन लोगों पर कडी प्रशासनिक कार्रवाई की गाज गिरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App