नवीन पटनायक पांचवीं बार बने ओडिशा के मुख्यमंत्री, मोदी ने दी बधाई

By: May 29th, 2019 12:50 pm

 

नवीन पटनायक पांचवीं बार बने ओडिशा के मुख्यमंत्री, मोदी ने दी बधाई

भुवनेश्वर, -बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक ने बुधवार को यहां एक्जीबिशन ग्राउंड में लगातार पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही उन्होंने ओडिशा के राजनीतिक इतिहास में एक रिकॉर्ड बना लिया है। 
राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने एक विशेष समाराेह में श्री पटनायक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह पहली बार राजभवन से बाहर आइडीसीओएल एक्जीबिशन ग्राउंड में आयोजित किया गया। श्री पटनायक के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद सरकार के 11 कैबिनेट मंत्रियों और नौ राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर पांचवीं बार शपथ लेने वाले श्री पटनायक को बधाई दी। श्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “नवीन पटनायक जी को ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में उन्हें और उनकी टीम को शुभकामनाएं। मैं ओडिशा की प्रगति के लिए केंद्र से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं।” यहां एक्ज़ीबिशन ग्राउंड में शपथग्रहण समारोह के दौरान मशहूर लेखिका और श्री पटनायक की बहन गीता मेहता भी मौजूद रहीं। श्री पटनायक के साथ उनके 20 मंत्रियों ने भी शपथ ली। श्री पटनायक ने ओडिशा में लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड बनाया है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App