नालागढ़ के राकेश बंगलुरू राहिनोज के कोच

By: May 16th, 2019 12:02 am

नालागढ़ –नालागढ़ उपमंडल के दभोटा निवासी प्रथम अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राकेश कुमार की टीम बंगलुरू वुल्ज ने अपने पहले ही मैच में खूब दमखम दिखाया है। पहली बार शुरू हुई इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईआईपीकेएल) में टीम बंगलुरू वुल्ज के राकेश कुमार कोच है और इस टीम ने लीग के दूसरे और अपने पहले ही मुकाबले में पांडिचेरी प्रीडेटरर्ज को पटखनी दी है। इस टीम के जीतने से नालागढ़ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और बधाई देने का क्रम सोशल नेटवर्किंग साइटों पर देर रात व बुधवार दिनभर चलता रहा। पुणे में खेले गए मुकाबले में बंगलुरू वुल्ज ने पांडिचेरी प्रीडेटरर्ज को 39-32 से हराया है, जिसमें डिफेंडर मनोज कुमार मैन ऑफ दि मैच चुने गए है। इस मैच की खास बात यह भी है कि क्षेत्र के डीपीई नरेंद्र पाल सिंह ने इस मैच में बतौर अंपायर अपनी भूमिका निभाई है। कोच राकेश कुमार व अंपायर नरेंद्र को मैच के दौरान टीवी पर दिखाए जाने से क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। जानकारी के अनुसार आईआईपीकेएल के पहले ही सीजन में जहां राकेश कुमार बंगलुरू राहिनोज के कोच चुने गए है, वहीं क्षेत्र के चार खिलाड़ी व तीन आफिशियल भी इस लीग में अपना दमखम दिखाने उतरे है। नालागढ़ के राजपुरा गांव निवासी अभिनंदन कुमार व रमनजीत कुमार, पंजैहरा गांव निवासी लाभ कुमार व कल्याणपुर गांव निवासी राम दयाल का चयन खिलाडि़यों के रूप में हुआ है, जबकि नालागढ़ के दभोटा निवासी पहले अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राकेश कुमार बंगलूरू राहिनोज के कोच चुने गए है। इसके अलावा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में तैनात तीन शारीरिक शिक्षकों जसपाल सिंह राणा, सुनील कुमार व नरेंद्र पाल सिंह का चयन बतौर ऑफिशियल हुआ है, जो इस लीग में रैफरी व अंपायर की भूमिका अदा कर रहे है। आईआईपीएकेएल के इस पहले ही सीजन में आठ टीमें भाग ले रही है, जिसमें बंगलूरू राहिनोज, तेलगू वुल्ज, मुंबई च राजे, हरियाणा हीरोज, पुणे प्राइड, पांडिचेरी प्रीडेटरर्ज, दिलेर दिल्ली व चेन्नई चेलेंजर शामिल है। प्रथम अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी व बैंगलूरू राहिनोज के कोच राकेश कुमार ने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि उनकी टीम ने पहला ही मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम आगामी मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि उनका अगला मुकाबला पुणे प्राइड की टीम के साथ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App