नालागढ़ हलके से फिर मिली रिकार्ड बढ़त

By: May 24th, 2019 12:05 am

नालागढ़—देश की सबसे बड़ी संसद के लिए लोगों द्वारा दिए गए जनादेश में इस बार फिर से नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड बढ़त हासिल हुई है। इस बार भाजपा प्रत्याशी को नालागढ़ हलके से 39970 मतों की लीड मिली है, जो कि एक रिकार्ड बताया जा रहा है। 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में भी नालागढ़ से भाजपा प्रत्याशी को 17256 मतों की बढ़त मिली थी, जो कि प्रदेश भर में दूसरे नंबर की लीड थी। नालागढ़ हलके की यह बढ़त अपने आपमें एक रिकार्ड है। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को यहां से बढ़त मिलनी आरंभ हुई और इसके उपरांत लीड का आंकड़ा हर बार चुनाव में कई गुणा पार होता ही चला गया। इस बार भी पिछले चुनाव की अपेक्षा दो गुणा से अधिक बढ़त भाजपा प्रत्याशी को मिली है। वर्ष 2004 के चुनाव में नालागढ़ हलके से भाजपा प्रत्याशी को 393 की लीड मिली थी और वर्ष 2009 में सांसद को इस क्षेत्र से 8394, जबकि 2014 के चुनाव में दोगुना होकर 17256 वोटों पर चली गई। जिलाध्यक्ष एवं नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि देश में मोदी सरकार दूसरी बार बनना और हिमाचल की चारों सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत इस बात का संकेत है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी की नीतियों पर विश्वास जताया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App