नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप दो जून से

By: May 30th, 2019 12:02 am

बंगाणा -उपमंडल बंगाणा के जसाना के लखरूह के मैदान में जब पुरुष वालीबाल टीम ने अपने अभ्यास वर्ग में राज्य वालीबाल अध्यक्ष एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में टीम का चयन किया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद राज्य स्तरीय टीम का चयन किया गया है। पुरुष टीम नेशनल वालीबाल खेल प्रतियगता राजस्थान के चिरावा (झुनझुन) में होगी। राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर पुरुष टीम का निरीक्षण किया। वहीं, खिलाडि़यों को किटें भी वितरित की गई। राज्य वालीबाल फेडरेशन के महासचिव चयनकर्ता एवं पूर्व नेशनल कोच जागीर सिंह रंधावा, जिला ऊना वालीबाल संघ के सचिव एवं चयनकर्ता मदन राणा ने सभी खिलाडि़यों को बधाई दी। उन्होंने खिलाडि़यों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है। बुधवार को राज्य स्तरीय पुरुष टीम ऊना से राजस्थान के लिए रवाना हुई। दो जून से राजस्थान के चिरावा में शुरू होने वाली नेशनल वालीबाल प्रतियोगता में हिस्सा लेंगी। इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में खिलाडि़यों से भेदभाव की नीति अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य के दस से ज्यादा खिलाड़ी होंगे प्रो. वालीबाल का हिस्सा बनेंगे। पिछली बार प्रो. वालीबाल में पांच खिलाड़ी हिस्सा बने थे। वहीं, रोहित राणा कप्तान, नरेंद्र कुमार, हरजीत सिंह, रमण कुमार, शुभम, सौरभ, अमित, अजय कंवर, सचिन, हिमांशु, गौरव, आशीष शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App