नौकरी चाहिए तो 17 को आएं शिवा इंजीनियरिंग संस्थान में

By: May 16th, 2019 12:02 am

बिलासपुर -शिवा इंजीनियरिंग कांलेज चांदपुर (बिलासपुर) में टैक महिंद्रा लिमिटेड 300 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को नौकरी का सुनहरा अवसर देगी। उद्योग जगत की नामी कंपनी टैकमहिंद्रा लिमिटेड मई 17 मई को सुबह 10 बजे शिवा इंजीनियरिंग कालेज चांदपुर में इंजीनियरिंग गे्रजुएट्स व डिग्री ग्रेजुएट्स की भी भर्ती करेगी। मुंबई बेसड उद्योग जगत की यह नामी कंपनी 300 से भी ज्यादा रिक्तियों के लिए साक्षात्कार लेने जा रही है। इसमें प्रदेश के सभी निजी व सरकरी क्षेत्र के इंजीनियरिंग व डिग्री कालेजों के पास आउट व अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। चयनित विद्यार्थियों को चंडीगढ़, दिल्ली व एसीआर क्षेत्र में नौकरी प्रदान की जाएगी। यह कंपनी बीटेक कम्प्यूटर साइस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व बीटेक के सभी टे्रड्स, बीसीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी आईटी, एमबीए, एमसीए व सभी टेक्निकल ग्रेजुएट्स की चयनित करेगी और साक्षात्कार की इस प्रक्रिया में 2017, 2018 व 2019 बैच के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। शिवा संस्थान के प्रधानाचार्य डा. अमित कुमार बंसल ने बताया कि प्रदेश के सभी निजी व सरकारी क्षेत्र के इंजीनियरिंग व डिग्री कालेजों को साक्षात्कार में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजे जा चुके हैं और इस प्रकिया में बीटेक व दूसरे डिग्री गे्रजुएट्स जो कि वर्ष 2017, 2018 व 2019 बैच पास आउट्स व पासिंग आउट विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। शिवा इंजीनियरिंग कालेज प्रदेश का एकमात्र ऐसा संस्थान है, जहां देश की दिग्गज कंपनियां, जिसमें ब्लूचिप व फॉरचून 500 गु्रप कंपनीज शामिल है प्रतिवर्ष कैंपस इंटरव्यू करती हंै। बता दें कि टैक महिंद्रा लिमिटेड की स्थापना 1986 में मुंबई में हुई थी और वर्तमान में टैक महिंद्रा लिमिटेड में 1,15,241 कर्मचारी कार्यरत है। टैक महिंद्रा लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा गु्रप की नामी कंपनी है जो विश्व में टॉप टेन रैंक होल्डर कंपनी है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर ई. पुरुषोत्तम शर्मा व प्रधानाचार्य डा. अमित कुमार बंसल ने बताया कि शिवा संस्थान पिछले कुछ वर्षों में 3000 से भी ज्यादा प्रदेश के स्नातक युवाओं को रोजगार प्रदान कर चुका है और जहां प्रतिवर्ष देश की नामी कंपनियां, जिनमें जॉनसन एंड जॉनसन, सेन्तगोवेन गुु्रप, हीरो गु्रप, एचसीएल, व्रिपो टेक्नोलॉजी, स्प्रे इंजीनियरिंग, गैमन इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज व टाटा ग्रुप कंपनीज इत्यादि कैंपस प्लेसमेंट करती है। अधिक जानकारी के लिए शिवा संस्थान के प्लेसमेंट विभाग में 9418077444 और 98166-08936 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App