नौणी में जांचा 437 लोगों का स्वास्थ्य

By: May 27th, 2019 12:05 am

नौणी—प्रेस क्लब सोलन (रजि.) द्वारा नौणी में एक बहु आयामी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निर्मल ग्राम पंचायत नौणी के पंचायत भवन में रविवार को आयोजित हुए इस चिकित्सा शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि निर्मल ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान बलदेव ठाकुर वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्यातिथि डा. सहजल ने अपने संबोधन में प्रेस क्लब सोलन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपने व्यस्त एवं तनावपूर्व जीवन से हटकर सामाजिक सरोकार में दायित्व निभा रहे हैं, यह हर्ष का विषय है। सहजल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी पेशे से जुड़ा क्यों न हो, लेकिन उसे सदैव समाज के उत्थान के लिए अवश्य सोचना चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने निर्मल ग्राम पंचायत नौणी में हुए विकास कार्य की सराहना की, जिसके लिए मंत्री ने प्रधान बलदेव ठाकुर व उनकी पूरी टीम की पीठ भी थपथपाई। इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब सोलन को 50 हजार रुपए तथा ग्राम पंचायत भवन में अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। वहीं अपने संबोधन में प्रधान बलदेव ठाकुर ने भी पंचायत में आयोजित बहुआयामी चिकित्सा शिविर लगाने के लिए प्रेस क्लब सोलन का धन्यवाद किया व सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रेस क्लब सोलन के प्रधान मनीष शारदा ने उपस्थित अतिथियों व शिविर में पहुंचे मरीजों एवं  शमरोड स्कूल के सभी स्टाफ एवं बच्चों का शिविर को सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। प्रेस क्लब की ओर से सभी अतिथियों एवं मेडिकल कालेज की टीम को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमरोड के स्कूली छात्रांे, अध्यापकों एवं गैर शिक्षकों ने मुख्यातिथि डा. सहजल का भव्य स्वागत किया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में निर्मल ग्राम पंचायत नौणी के अलावा आसपास की कई पंचायतों के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में कुल 437 मरीजों ने अपना चैकअप करवाया। इस दौरान महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के डाक्टरों व उनकी टीम ने मरीजों का चैकअप किया तथा निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञ ने मरीजों की सेहत की जांच की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App