न दिया सामान, न लौटाए पैसे

By: May 9th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—घुमारवीं थाने में नौ महिलाएं-पुरुषों ने एक महिला के खिलाफ प्रतिमाह 600 रुपए किस्त लेकर लॉटरी द्वारा सामान देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने की शिकायत दी है। लोगों ने आरोप लगाया कि महिला ने 16 माह तक रुपए लेने के बावजूद न तो उन्हें कोई सामान दिया तथा न ही उनके पैसे लौटाए। पुलिस ने लोगों की शिकायत पर महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने में दी शिकायत में शिकायतकर्ताओं ने बताया कि 2017 में एक महिला उनके इलाके में आई। तथा हर माह किस्तें लेकर लॉटरी सिस्टम से हर माह लॉटरी की किताब के मुताबिक जीतने वाले लोगों को इनाम देने का झांसा दिया। लॉटरी के लिए 16 माह तक किस्त 600 रुपए प्रतिमाह देने की बात कही। महिला ने 16 माह तक हर महीने एक बार लॉटरी निकाले जाने का आश्वासन दिया। महिला ने बताया कि जिन व्यक्तियों का इनाम 16 माह तक नहीं निकलेगा, उन्हें 16 माह बाद किताब में अंकित उनकी पसंद का सामान दिया जाएगा। लोगों ने आरोप लगाया कि उक्त महिला ने उन्हें 16 महीनों तक बेवकूफ बनाया और पैसे लेती रही। अक्तूबर 2018 में 16 माह पूरे होने के बाद न तो उन्हें कोई सामान दिया और न ही पैसे लौटाए। जब भी उस महिला के साथ फोन पर बात करते तो कोई न कोई झूठ बोलकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रही है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उस महिला ने बेईमानी से धोखा देने के लिए किताब बना रखी है तथा लोगांे से धोखाधड़ी कर रही है। पुलिस ने लोगों की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, एसएसपी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App