पांच दर्जन छात्रों ने छोड़े निजी स्कूल

By: May 9th, 2019 12:05 am

सुजानपुर—खंड सुजानपुर के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में निजी शिक्षण संस्थानों के करीब पांच दर्जन छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। निजी स्कूलों से निकलकर सरकारी स्कूलों में भर्ती हुए इन छात्र-छात्राओं ने ऐसा कार्य कर यह बताया है कि सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा बेहतरीन मिल रही है। सरकारी स्कूलों में मिल रही तमाम मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति होने के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है। बहरहाल निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का यह क्रम अभी आगे भी जारी रहेगा। आंकड़ों की बात की जाए, तो खंड सुजानपुर के तहत नए सत्र के शुरुआती दौर में ही करीब 63 छात्र-छात्राओं, जिसमें 36 छात्र और 25 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने निजी स्कूलों को छोड़ते हुए सरकारी प्राथमिक स्कूलों में प्रवेश ले लिया है। इसमें सबसे ज्यादा छात्र-छात्राओं की प्रवेश लेने की संख्या सेंटर चबूतरा के नाम रही है, जिसमें पांच लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर सेंटर सुजानपुर रहा है, जिसमें पांच छात्र और चार छात्राएं शामिल हैं। हालांकि गत वर्ष खंड सुजानपुर के 61 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या 1384 के करीब रही थी। वहीं, इस वर्ष शुरुआती दौर में ही आंकड़ा 1290 तक पहुंच गया है। प्रवेश प्रक्रिया का यह दौर आगे भी जारी रहेगा। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष इन सरकारी प्राथमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या में भी इजाफा होगा।  बीआरसी सुजानपुर सुरेश कुमार ने बताया कि खंड सुजानपुर के 61 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 63 छात्र-छात्राओं ने निजी स्कूलों को छोड़ते हुए सरकारी स्कूलों में प्रवेश लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App