पांच हजार मीटर दौड़ में दीपक फर्स्ट

By: May 23rd, 2019 12:02 am

सिरमौर एथलेटिक्स संघ नाहन की ओर से चंबा मैदान में सजी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता

नाहन -जिला सिरमौर एथलेटिक्स संघ नाहन की ओर से चंबा मैदान में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुषों की ओपन पांच हजार मीटर दौड़ में दीपक ने पहला, रोहित ने दूसरा तथा मनप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। संघ की ओर से आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि संघ के पैटर्न ऑफ चीफ अजय सोलंकी एवं योगेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे। इस दौरान संघ के प्रधान शिवराज शर्मा एवं महासचिव वीके यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर छात्र व छात्रा वर्ग में अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20 और पुरुष व महिला वर्ग में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिला भर से आए 240 खिलाडि़यों ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के छात्रों की अंडर-14 वर्ग की 600 मीटर दौड़ में प्रभजोत सिंह, इशांत व विनय, जबकि 100 मीटर दौड़ में आयाम, प्रभजोत व मोरिश ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की शॉटपुट में प्रभजोत ने पहला, मनीष खान ने दूसरा और विनय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की अंडर-14 वर्ग की 600 मीटर दौड़ में सोनाक्षी, गगनदीप व हरमनप्रीत, जबकि 100 मीटर दौड़ में सोनाक्षी, याना व गगनदीप ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की शॉटपुट में साक्षी ने पहला, हरमनप्रीत ने दूसरा व ईशु चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा छात्रों की अंडर-16 वर्ग की एक हजार मीटर दौड़ में तपेंद्र, अशोक व तनवीत, जबकि 400 मीटर दौड़ में सूरज, तपेंद्र व पंकज, वहीं 100 मीटर दौड़ में सारांश, तुषार व वरदान, 200 मीटर दौड़ में सारांश, वरदान और जसप्रीत ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की शॉटपुट में हिमांशु ने पहला, अतुल ने दूसरा और सचिव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की अंडर-16 वर्ग की एक हजार मीटर दौड़ में जसलीन, सुप्रीत व रिसिता, जबकि 100 मीटर दौड़ में नवनीश, इरम व भारती चौहान, 200 मीटर दौड़ में नवनीत कौर, इरम व साक्षी, 400 मीटर दौड़ में भारती, सुप्रीत व आंचल ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की शॉटपुट में प्रीती ने पहला, भारती ने दूसरा व नवनीश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रों की अंडर-18 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आयाम, सवराज व तुषार, 200 मीटर दौड़ में दिवांशु, आयांक व स्वराज, 400 मीटर दौड़ में दिवांश, हर्षदीप व दीपक, तीन हजार मीटर दौड़ में नमन व प्रिंस ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की शॉटपुट में युवराज ने पहला, मुकुल ने दूसरा और अतुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की अंडर-18 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सतविंद्र कौर, सहिस्ता व अदिति, जबकि 200 मीटर दौड़ में जसलीन, सतविंद्र व हिमानी, 400 मीटर दौड़ में सहिस्ता, अदिति व जसलीन, तीन हजार मीटर दौड़ में सहिस्ता, प्रीतिका व तुन, 800 मीटर दौड़ में इशु, पायल व मनीषा ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की शॉटपुट में रसलीन ने पहला, प्रीति ने दूसरा व तनु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों की अंडर-20 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मोहित, अभिषेक व अंशुल, जबकि 200 मीटर दौड़ में मोहित, अभिषेक व मनदीप, 400 मीटर दौड़ में मोहित, अनिकेत व जसवीर, 800 मीटर दौड़ में त्रिलोक चंद, नीरज व मनदीप, 1500 मीटर दौड़ में प्रिंस, मामराज व नीरज ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की शॉटपुट में मोहित, अर्चित व रूपेश ने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर बाजी मारी। लड़कियों की अंडर-20 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में नेहा, गगनीत व प्रीति देवी, 200 मीटर दौड़ में नेहा, गगनीत व जसलीन, 400 मीटर दौड़ में गगनीत व प्रीती, 800 मीटर दौड़ में गगनीत, नवनीश व पायल, 1500 मीटर दौड़ में गगनीत, रविता व सरिता ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में पंकज, मोहम्मद तनवीर व सतवीर, 200 मीटर दौड़ में मोहम्मद तनवीर, सतवीर व प्रभाकर, 400 मीटर दौड़ में दलविंद्र, चेतन व राजेश, 800 मीटर दौड़ में विवेक व आशीष, 1500 मीटर दौड़ में पंकज, दीपक व रजत और शॉटपुट में सुमित, मोहित व प्रभाकर ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं महिलाओं की ओपन स्पर्धा की 100 मीटर दौड़ में ममता, अंकिता, सोफिया, 200 मीटर दौड़ में मोनिका, अंकिता व अदिति, 400 मीटर दौड़ में ममता व गुरप्रीत, 800 मीटर दौड़ में इशु, पायल व मनीषा, 1500 मीटर दौड़ में मोनिका व सोफिया खान, जबकि शॉटपुल में ममता व सोफिया खान ने क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर जीत दर्ज की। संघ के प्रधान शिवराज व महासचिव वीके यादव ने बताया कि इस स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को 25 व 26 मई को नालागढ़ में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों को आने जाने का किराया संघ की ओर से दिया जाएगा। इस मौके पर प्रधान शिवराज शर्मा, महासचिव वीके यादव, नरेंद्र थापा, मनोज पटेल, संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य एवं डिंपल परमार, पीटी नरेश, गुरनाम सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App