पांच हजार मीटर में योगिंद्र फर्स्ट

By: May 23rd, 2019 12:02 am

अंडर-20 में राजू रहे प्रथम, नालागढ़ कालेज में जिला एथलेटिक्स संघ ने करवाई ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता

नालागढ़ -नालागढ़ कालेज में जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से ट्रैक एंड फील्ड की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें पांच वर्गों अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20 व ओपन वर्ग के खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतिभागियों के लिए 5000, 3000, 1500, 800, 600, 400, 200 व 100 मीटर की दौड़ के अलावा लांग जंप, शॉटपुट थ्रो की प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। इसमें महिला व पुरुष दोनों वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 5000 मीटर दौड़ के ओपन वर्ग में योगिंद्र सिंह प्रथम, जसप्रीत द्वितीय व लक्ष्मण तृतीय, जबकि अंडर-20 में राजू प्रथम, मान सिंह द्वितीय व रूद्र प्रताप तृतीय रहे। विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर नवाजा गया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ की कोच ज्योति, कबड्डी कोच संजीव, डा.कमल, प्रो. सतविंदर, प्रो. रणजोध सिंह, पीईटी जतिंद्र सिंह, सुमित, वीरेंद्र, देवेंद्र व अमरीक सिंह, अधीक्षक तीर्थ चंद शर्मा सहित स्टाफ व प्रतिभागी उपस्थित रहे। संगठन सचिव डीपीई डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि 1500 मीटर अंडर-20 छात्र वर्ग में राजू प्रथम, दाता राम द्वितीय, अमित वर्मा तृतीय, ओपन छात्र वर्ग में हरदीप सिंह प्रथम, राजीव सिंह द्वितीय व महेश कुमार तृतीय, ओपन छात्रा वर्ग में मीनाक्षी कुमारी प्रथम, 1000 मीटर दौड़ के अंडर-16 छात्र वर्ग में राहुल, दिव्यांश व प्रदीप, छात्रा वर्ग में रिया, गुरलीन व मानसी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ अंडर-18 छात्र वर्ग में अंशिल राणा प्रथम, विक्रम सिंह द्वितीय व फारूख तृतीय, अंडर-20 छात्रा वर्ग में मीना प्रथम, अंजलि द्वितीय व आंचल तृतीय, अंडर-20 छात्र वर्ग में शिवम मिश्रा प्रथम, सुरिंद्र द्वितीय व सतनाम झा तृतीय, 600 मीटर अंडर-14 छात्र वर्ग में गौरव चौधरी प्रथम, राघव द्वितीय व जपेश राजन तृतीय, छात्रा वर्ग में कनुप्रिया प्रथम, दिशा द्वितीय, जसप्रीत तृतीय, 400 मीटर ओपन छात्र वर्ग में राजेश प्रथम, हरदीप द्वितीय, दीपक कुमार तृतीय, 100 मीटर अंडर-14 छात्र वर्ग में गौरव चौधरी प्रथम, चिराग द्वितीय, हर्षित तृतीय, छात्रा वर्ग में कनुप्रिया प्रथम, अक्षिता द्वितीय व दिशा तृतीय, अंडर-16 छात्र वर्ग में शाहनवाज प्रथम, रणवीर द्वितीय व कुलविंद्र तृतीय, छात्रा वर्ग में दिव्या प्रथम, कृतिका द्वितीय व कुलवंत कौर तृतीय, अंडर-18 छात्र वर्ग में बादल प्रथम, मृत्युंजय द्वितीय व सचिन तृतीय, छात्रा वर्ग में सलोनी प्रथम, रूमकमल द्वितीय, इशिता तृतीय, अंडर-20 छात्र वर्ग में विक्रम प्रथम, मृत्युंजय ठाकुर द्वितीय व गुरकीरत तृतीय, छात्रा वर्ग में मानसी प्रथम, पारूल द्वितीय, मन्नत तृतीय, ओपन छात्र वर्ग में रविंद्र प्रथम, केशव द्वितीय व हेमराज तृतीय, 200 मीटर अंडर-16 छात्र वर्ग में उदितांश प्रथम, शाहनवाज द्वितीय, रणवीर तृतीय, छात्रा वर्ग में गीता प्रथम, जसप्रीत द्वितीय, सपना तृतीय, अंडर-18 छात्र वर्ग में शिवांश प्रथम, आयुष द्वितीय, अभय तृतीय, अंडर-20 छात्र वर्ग में मृत्युंजय प्रथम, योगेश द्वितीय, धमिंद्र तृतीय, छात्रा वर्ग में मानसी प्रथम, शगुन द्वितीय व प्रिया तृतीय स्थान पर रही।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App