पानी बर्बाद किया, तो कटेगा कनेक्शन

By: May 1st, 2019 12:05 am

घुमारवीं—पानी का मिस यूज किया, तो कनेक्शन कटा। आईपीएच विभाग ने पानी की बूंद-बूंद बचाने को यह फरमान जारी किया है। इसके तहत यदि किसी ने पानी को व्यर्थ बहाया, तो उस उपभोक्ता के नल का कनेक्शन काट दिया जाएगा। पहली बार गलती करने पर 200 रुपए जुर्माना लगाकर कनेक्शन लगा दिया जाएगा, लेकिन यदि दूसरी बार पानी का मिस यूज किया, तो गर्मियों के मौसम तक पानी के नल का कनेक्शन कटा रहेगा। इससे यदि हल्की सी लापरवाही भी बरती, तो गर्मियों के सीजन में पानी से महरूम रहना पड़ेगा। यही नहीं, आईपीएच विभाग नलों से टुल्लू पंप लगाने वाले उपभोक्ताओं पर भी शिकंजा कसेगा। विभाग टुल्लू पंप को जब्त कर उसे जमा कर लेगा। लोगों को गर्मियों के मौसम में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए आईपीएच विभाग तैयार है। विभाग ने लोगों को पानी बचाने के लिए सचेत किया है, जिसके तहत पानी व्यर्थ गंवाने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग शिकंजा कसेगा तथा ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट देगा। जानकारी के मुताबिक आईपीएच विभाग घुमारवीं सब-डिवीजन के तहत लाखों उपभोक्ताओं को पानी की सप्लाई की जाती है। गर्मियों के मौसम में कई गांवों में पानी की किल्लत रहती है। लोगों को पीने के पानी की दिक्कत न हो, इसके लिए विभाग ने कमर कस ली है। गर्मियों के मौसम में होने वाली पानी की किल्लत को दूर करने के लिए विभाग अलर्ट हो गया। फील्ड के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को समस्या से निपटने को तैयार रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि गर्मियों के मौसम में लोगों को पानी की किल्लत नहीं होगी। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इसके लिए पहले से ही अलर्ट हैं। गर्मियों के मौसम में यदि कहीं पानी की किल्लत होती है, तो वहां पर समस्या से निपटने के लिए विभाग ने पहले ही तैयारियां कर दी है। भयंकर गर्मी में पानी की कमी न हो, इसके लिए पहले से ही राशनिंग शुरू कर दी जाती है। एमर्जेंसी में एक-दूसरी पेयजल स्कीमों से कनेक्टीविटी करके पानी की सप्लाई दी जाती है, जबकि यदि कहीं पानी की अधिक दिक्कत हो, तो वहां पर आचार संहिता के खत्म होते ही हैंडपंप लगाकर पानी की समस्या का हल किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App