पिप्टी में तीन दिन से नहीं टपका पानी

By: May 12th, 2019 12:02 am

रामपुर बुशहर -गर्मियां शुरू होते ही रामपुर में पेयजल आपूर्ति बाधित होने लगी है। बीते तीन दिनों से नगर परिषद के वार्ड नंबर एक के पिप्टी और अपर कल्याणपुर में लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई है। उक्त क्षेत्र में पेयजल का कोई दूसरा विकल्प न होने के चलते लोगों को आए दिन भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने आईपीएच विभाग से पेयजल को सुचारू करने की मांग उठाई है। स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार, लवली, बॉबी, रमन कायथ, ज्वाला दास, रूची, शारदा, सबराज, स्वीटी, सतीश बुशैहरी, मंजू, तनुज, सहित अन्य लोगों का कहना है कि बीते तीन दिन से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। लोगों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से गर्मियों के दिनों में लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अभी तो गर्मी शुरू ही हुई है। यदि यह सिलसिला ऐसा ही जारी रहा तो लोगों को आगामी समय में पेयजल के लिए और अधिक परेशानियां झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि विभाग को पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए पहले ही सतर्क रहना चाहिए, जिससे गर्मियों में लोगों को पेयजल के लिए परेशानियां न उठानी पड़े। लोगों ने स्थानीय प्रशासन और आईपीएच विभाग से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति को बहाल किया जाए, ताकि लोगों को और अधिक परेशानियां न उठानी पड़़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App