पुलिस थानों में तैनात होगी पैरामिलिट्री

By: May 12th, 2019 12:02 am

आपात स्थिति से निपटने को रहेगी मुस्तैद; निकाला फ्लैग मार्च

हमीरपुर -लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिला के सभी थाना में क्यूआरटी तैनात रहेगी। क्विक रिएक्शन टीम आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। किसी भी आपात स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज हमीरपुर पहुंची हैं। क्यूआरटी मंे कर्नाटक फोर्स व रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स शामिल रहेगी। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक कर्नाटक फोर्स के 100 व रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के 30 जवान हमीरपुर में अपनी सेवाएं देंगे। हमीरपुर के चप्पे-चप्पे की जांच सुरक्षा के लिहाज से शुरू हो गई है। क्यूआरटी की टीम हमीरपुर के हरेक कोने में पहुंचकर यहां की वास्तविक स्थिति का आकलन करेगी। संवेदनशील स्पाट मिलने के उपरांत यहां की चौकसी बढ़ाई जाएगी। फिलहाल जिला भर का निरीक्षण शुरू हो गया है। शनिवार से पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च शुरू कर दिया। शहर का निरीक्षण किया गया। स्थानीय पुलिस के जवानों की मदद से पूरे शहर की वास्तव स्थिति का जायजा लिया गया। एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम सहित पुलिस के अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे। शहर में बेतरतीब खड़े वाहनों के मालिकों को तुरंत उन्हें यहां से हटाने के निर्देश दिए। वहीं, दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की सलाह दी गई, उन्हें तुरंत अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App