पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में स्ट्रांग रूम

By: May 7th, 2019 12:05 am

शिमला—लोकसभा चुनाव के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी 17 स्ट्रांग रूम पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में होंगे। स्ट्रांग रूम के साथ कोई भी छेड़खानी न हो इसके लिए निर्वाचन विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। शिमला जिला के चौपाल, ठियोग, कुसुम्पटी, शिमला, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई तथा रोहडू विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय डिग्री कालेज धामी में की जाएगी।  यानी जिला शिमला के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शिमला में ही होगी, जबकि सोलन जिला के अर्की, नालागढ़, दून, कसौली तथा सोलन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर सोलन में की जाएगी। इसी तरह से सिरमौर जिला के पच्छाद, नाहन, रेणुकाजी, पांवटा-साहिब तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना डा. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर कालेज नाहन में की जाएगी। इसके साथ-साथ हर एक पोलिंग बूथ पर कम से कम तीन पुलिस जवान भी मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा संवोदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। राज्य निर्वाचन विभाग ने सभी शिमला संसदीय निर्वाचन अधिकारी को नियमों का पालन सख्ती से करने के भी निर्देश दिए हैं। आचार संहिता उल्लंघन को कैमरे में कैद करने के लिए सी-विजिल ऐप पर निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इस ऐप से नागरिकों को आदर्श आचार संहिता तथा चुनावी खर्च की उल्लंघना की शीघ्र रिपोर्ट करने तथा इसके निवारण में सहायता मिलेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह ऐप स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनावों को सुनिश्चित बनाने में नागरिकों की सक्रिय व जिम्मेदार भूमिका निभाने में उपयोगी सिद्ध होगी। बताया गया कि शिकायत दर्ज करवाने से पूर्व व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की गतिविधियों की फोटो खींचकर अथवा दो मिनट की वीडियो रिकार्ड कर उसका ब्यौरा देना होगा। शिकायत में दर्ज स्थान की सूचना संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष तक पहुंच जाएगी तथा उड़न दस्ते कुछ ही समय में निश्चित स्थान पर पहुंच जाएंगे।

शिमला में 83 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील

शिमला संसदीय क्षेत्र में 83 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील हैं, जबकि 111 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं। इन बूथ पर निर्वाचन विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अतिसंवेदनशील और संवेदनशील पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App