पोस्ट कार्ड के माध्यम से पहुंचाया दिव्यांगों को जिलाधीश का संदेश

By: May 17th, 2019 12:05 am

नाहन —सिरमौर जिला के कुल 638 दिव्यांग मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर द्वारा प्रेषित किया गया पोस्ट कार्ड आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं  के माध्यम से दिव्यांग मतदाता के घर वितरित करवाया गया। इस पोस्ट कार्ड में उपायुक्त सिरमौर  द्वारा दिव्यांगों से आगामी 19 मई को लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करने की अपील के अतिरक्ति दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने गुरुवार को बताया कि जिला सिरमौर में प्रथम चरण में कुल 438 दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल थे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में पुनः सर्वे करवाया गया और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 438 से बढकर 638 हो गई जिसमें पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 289, नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 217, रेणुकाजी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 59, शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 44 जबकि पांवटा साहिब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 29 दिव्यांग मतदाता 19 मई को आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें । उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत सभी तहसील कल्याण अधिकारी तथा अन्य संबंधित कर्मचारियों को दिव्यांगों को सहायता प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया है जिनमंे नाहन उपमंडल के लिए अनिता शर्मा मोबाइल नंबर 94180-42535, राजगढ़ उपमंडल के लिए गावा सिंह नेगी मोबाइल नंबर 82196-69719, पच्छाद के लिए नीतीश कुमार मोबाइल नंबर 82199-70925, संगडाह उपमंडल के लिए बलवीर ठाकुर मोबाइल नंबर 88943-10658, पांवटा उपमंडल के लिए नीलम शर्मा मोबाइल नंबर 78885-54393 तथा शिलाई उपमंडल के लिए प्रशांत परमार मोबाइल नंबर 98162-41095 को उपमंडल स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App