प्रचंड तूफान में बदला ‘फेनी’

By: May 2nd, 2019 12:01 am

ओडिशा के तटीय जिलों में भारी बारिश और तबाही की आशंका

नई दिल्ली – चक्रवात ‘फेनी’ प्रचंड तूफान में बदल गया है। चक्रवाती तूफान फोनी के आने वाले दिनों में और तेज होने की आशंका है। गुरुवार और शुक्रवार को दक्षिणी तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की आशंका जताई जा रही है। एमईटी विभाग के डायरेक्टर एचआर बिस्वास ने बुधवार को यह सूचना दी है। उन्होंने बताया है कि दो मई (गुरुवार) को दक्षिणी तटीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार दोपहर तक यह गोपालपुर और चांदबाली के बीच ओडिशा तट को पार करेगा। बंगाल की खाड़ी में बने फेनी चक्रवात का असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवात की वजह से आगामी दो व तीन मई को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने और तेज यानी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज पुरवा हवा चलने के आसार हैं। इस वजह से वातावरण में 80 से 90 प्रतिशत नमी आ सकती है। मौसम निदेशक जेपी गुप्ता ने इन हालात को देखते हुए किसानों और भंडार गृहों को खासतौर पर सलाह दी है कि नमी व तेज हवा से फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कटी फसल, खुले में रखे अनाज व खेतों में तैयार खड़ी फसल को काट कर सुरक्षित रखने की समुचित व्यवस्था करें। मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है और तटीय इलाके को खाली करने का सुझाव दिया है। मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि चक्रवात ‘फेनी’ दक्षिण पश्चिम और पश्चिम मध्य और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App