प्रयागराज का सबसे बड़ा परिवार जिसके 66 सदस्‍य कल डालेंगे वोट

By: May 11th, 2019 1:26 pm

प्रयागराज – हर बार चुनावों के मौसम में प्रयागराज जिले के ग्राम भरैचा के राम नरेश भारतीय का परिवार उम्‍मीदवारों के लिए बेहद खास बन जाता है। इसके पीछे परिवार के सदस्‍यों की बड़ी संख्‍या है। इस बार जिले के सबसे बड़े कुल 82 सदस्‍यों वाले इस परिवार से 66 लोग वोट डालेंगे। इसी वजह से हर बार चुनावों में प्रत्‍याशी राम नरेश भारतीय के घर वोट मांगने जरूर आते हैं। दो सदस्‍यों को छोड़कर राम नरेश का पूरा परिवार खेती करता है। परिवार के दो सदस्‍य मुंबई में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। 98 वर्षीय राम नरेश भारतीय बड़े परिवार को लेकर गर्व महसूस करते हैं। वह कहते हैं कि पूरे परिवार का भोजन एक ही जगह बनता है। इतने बड़े परिवार को खिलाने के लिए एक दिन में 20 किलो सब्‍जी, 15 किलो चावल और 10 किलो गेहूं लगता है। भोजन पकाने की जिम्‍मेदारी परिवार की महिलाएं संभालती हैं। राम नरेश कहते हैं कि मुझे खुशी इस बात की है कि परिवार के एक भी सदस्य ने कभी नहीं कहा कि वे अलग रहना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि लोग हमें एक उदाहरण के तौर पर लें और राष्ट्र को एकजुट रखें। मेरे परिवार के आठ सदस्‍य ऐसे हैं जो कल यानी सोमवार को पहली बार मतदान करेंगे। ये मेरे पोते हैं जो पहली बार वोट देने को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं। अमूमन, पूरा परिवार लंच करने के बाद ही मतदान करने के लिए निकलता है। तब तक मतदान केंद्र पर भीड़ भी छट चुकी होती है। बकौल राम नरेश, मतदान केंद्र पर जब पूरा परिवार वोट करने पहुंचता है तब चुनाव अधिकारी उनका स्‍वागत करते हैं। जैसा की कोई भी सोच सकता है, मतदान केंद्र जाने के लिए परिवार कोई भी बस किराए पर नहीं लेता। परिवार के बुजुर्गों को दोपहिया वाहनों के जरिए ले जाया जाता है, जबकि अन्य लोग पैदल ही मतदान केंद्र तक पहुंचते हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App