फरीदकोट सीट पर मुकाबला तिकोना

By: May 5th, 2019 12:01 am

फरीदकोट। इस बार राजनेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं के सवालों की बौछारों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में युवा वर्ग पहले नेताओं को सुनते हैं और फिर उन्हें घेरकर उनका एजेंडा, उनकी पार्टी ने पिछली बार युवाओं के लिए क्या किया, वगैहरा -वगैहरा सवाल पूछते हैं। यही नहीं युवक राजनेताओं से आगे के लिए लिखित आश्वासन देने तथा वादे पूरे न होने पर इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं। दशकों से वादे करके मूर्ख बनाए गए मतदाताओं में इस बार अपने अधिकार तथा मतदान के प्रति जागरूकता देखी जा रही है।पंजाब की फरीदकोट लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस ,शिरोमणि अकाली दल तथा आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। इस सीट पर बीस प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के मोहम्मद सादिक तथा शिरोमणि अकाली दल के गुलजार सिंह राणिके और आम आदमी पार्टी (आप) के निवर्तमान सांसद प्रो. साधु सिंह के बीच है। हालांकि आम आदमी पार्टी से अलग हुए विधायक मास्टर बलदेव सिंह पंजाब एकता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App