फैनी ने डुबोए रेलवे के करोड़ों

By: May 12th, 2019 12:02 am

चक्रवाती तूफान के कारण 120 ट्रेनें करनी पड़ीं रद्द

हैदराबाद – पिछले सप्ताह ओडिशा, आंध्र प्रदेश और अन्य तटीय राज्यों को अपने चपेट में लेने वाले गंभीर चक्रवाती तूफान फैनी के कारण दक्षिण-मध्य रेलवे (एससीआर) को लगभग 2.98 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। एससीआर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दक्षिण-मध्य रेलवे को गंभीर चक्रवाती तूफान फैनी के कारण 29792581 रुपए राजस्व का नुकसान हुआ है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान कुल 137 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा या उनके मार्ग में परिवर्तित करना पड़ा था। इसमें कहा गया है कि 120 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया और 40390 यात्रियों को किराए का पूरा पैसा रिफंड किया गया था, जो 2.93 करोड़ रुपए था। एससीआर फैनी का जोर कम होने के तत्काल बाद कार्रवाई में जुट गया था। उसने महत्त्वपूर्ण स्टेशनों पर फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की। एससीआर ने चार और पांच मई को क्रमशः सिकंदराबाद-भुवनेश्वर, विजयवाड़ा-हावड़ा और सिकंदराबाद-हावड़ा के बीच तीन तीन विशेष ट्रेनें चलाईं। विज्ञप्ति में बताया गया है कि लगभग 3043 फंसे हुए यात्री अपने गंतव्यों की यात्रा करने में सक्षम हुए। इसमें कहा गया है कि एससीआर ने विशेष ट्रेनें चलाकर 20.90 लाख रुपए कमाए हैं। चक्रवात फैनी तीन मई को ओडिशा के पुरी के पास पहुंचा था, जिससे 14 जिलों के 1.5 करोड़ से भी अधिक लोग प्रभावित हुए, जिसमें बिजली, पेयजल और दूरसंचार जैसी बुनियादी सुविधाओं को तहस नहस कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App