बंगाल में चुनाव बाद हिंसा जारी, काँकिनाडा स्टेशन पर ट्रेन पर हमला

By: May 21st, 2019 4:05 pm

 

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा जारी, काँकिनाडा स्टेशन पर ट्रेन पर हमला

कोलकाता-पश्चिम बंगाल में हुए लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण के मतदान 19 मई के बाद ताजा हिंसक घटना में मंगलवार को बैरकपुर इलाके में काँकिनाड़ा स्टेशन पर असामाजिक तत्वों ने सियालदह जाने वाली स्थानीय ट्रेन पर पत्थरों, बोतलों तथा बमों से हमला कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गये। बदमाशों ने सुबह काॅँकिनाडा स्टेशन पर सियालदह जा रही ट्रेन को रोक दिया तथा दैनिक यात्रियों से भरी ट्रेन पर पत्थरों, टूटी बाेतलों तथा बमों से हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 15 लोग घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय मौके पर रेलवे या स्थानीय पुलिस का एक भी जवान मौजूद नहीं था। भाटपारा विधानसभा सीट के लिए 19 मई को हुए उपचुनाव के बाद से ही यह इलाका बदमाशों के कब्जे में है। उस दिन के बाद से ही राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प जारी है जो अभी तक जारी है। जिला प्रशासन की ओर से इलाके में निषेधाज्ञा लागू किये जाने के बावजूद बदमाश साेमवार से ही स्थानीय ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं। इसके कारण बैरकपुर और सियालदह के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं।वास्तव में बैरकपुर इलाके में छह मई को हुए पांचवें चरण में हुए लोकसभा चुनाव के बाद से ही हिंसक घटनायें जारी हैं। बैरकपुर सीट से तृणमूल के पूर्व विधायक अर्जुन सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं जिसके कारण दोनों पार्टियों के समर्थक एक-दूसरे पर गुस्से का इजहार कर रहे हैं। राजनीतिक झड़पों की अन्य घटनाओं में कूच विहार और अन्य इलाकों में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। कूच विहार के सिताई इलाके में कल रात तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में भाजपा के दो समर्थक घायल हो गये। भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमले के दौरान हथियारों का प्रयोग किया। घायलों में एक को कूचविहार अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरा लापता है। इस इलाके में एक दुकान में भी आग लगा दी गयी। साल्ट लेक इलाके में तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा समर्थकों के घरों पर किये गये हमलों में भाजपा के चार समर्थक घायल हो गये।तृणमूल ने भाजपा के आरोपों को साफ नकारते हुए किसी भी हमले में हाथ होने से साफ इन्कार किया है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App