बंगाल में नुकसान पहुंचाने के बाद बंगलादेश की ओर बढ़ा फोनी

By: May 4th, 2019 4:33 pm
बंगाल में नुकसान पहुंचाने के बाद बंगलादेश की ओर बढ़ा फोनी

कोलकाता – चक्रवाती तूफान फोनी तेजी से कमजोर पड़ते हुए पश्चिम बंगाल को पार कर शनिवार तड़के पूर्वोत्तर और बंगलादेश पहुंच गया।  मौसम विभाग के अलीपोर कार्यालय ने बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान फोनी के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिले में नुकसान हुआ है। तूफान के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।  संबंधित विभागों की ओर से उठाए गए कदमों के कारण तूफान से नुकसान कम हुआ है। राज्य के दम दम हवाई अड्डे पर शुक्रवार शाम से ही उड़ाने बाधित रही जिन्हें आज सुबह 10 बजे शुरू कर दिया गया।  सियालदाह और हावड़ा खंड में भी रेल सेवाओं को शुरू कर दिया गया, हालांकि मालवाहक गाड़ियों की सेवाओं को अगले आदेश तक बाधित रखा गया है। कई रेलगाड़ियों को रद्द किए जाने के कारण दक्षिण भारत जाने वाले यात्री हावड़ा स्टेशन पर फंसे हुए हैं। पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर के अलावा बांकुरा और दक्षिण 24 परगना से नुकसान होने की रिपोर्टें है।  पूर्वी मेदिनीपुर के जिलाधिकारी पार्थ घोष ने बताया कि रामनगर, कोनटाई, खेरजूरी और नंदकुमार से करीब 67 हजार लोगों को शुक्रवार को 75 राहत शिविरों में सुरक्षित पहुंचाया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App