बंजार-बठाहड़ सड़क का काम बंद

By: May 1st, 2019 12:05 am

बंजार—बंजार-बठाहड़ सड़क पर जहां काफी लंबे समय से गड्ढों भरी सड़क को लेकर तीर्थन व फलाचन घाटी के बाशिंदे परेशान हैं। सड़क पैचवर्क में की गुणवत्ता को लेकर तीर्थन घाटी के लोगों में काफी आक्रोश है। सड़क के पैचवर्क की गुणवत्ता को लेकर घाटीवासियों द्वारा उस समय बाड़ी-रोपा में कार्य रुकवा दिया, जब लेबर सड़क के पैच वर्क कर रही थी। सड़क पर बिछने वाले बड़ा गटका को बड़े गड्ढों के साथ छोटे गड्ढों में डालने पर गुणवत्ता पर सवाल पैदा हो गए हैं। घाटीवासियों हरि सिंह ठाकुर, नोहांडा पंचायत प्रधान अनुज सूद, तीर्थन टूरिजम डेवेलपमेंट कंजरवेशन एसोसिएशन वरुण भारती, कमलेश शर्मा, दौलत, दीपू, बीडीसी बली राम, तीर्थन इको टूरिजम कम्युनीटी अध्यक्ष  केशव राम ठाकुर व संजय नेगी आदि ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क के पैच वर्क में इस्तेमाल होने बड़ा गटका बड़े गड्ढों के साथ छोटे गड्ढों में अखिर अच्छी तरह से मिलाए बगैर ही डाला जा रहा है। सड़क पर कोलतार के साथ बड़े-बडे़ गटके डाल कर लीपा पोती की जा रही है।  उपरोक्त लोगों ने विभाग व ठेकेदार पर लोगों जीवन रेखा के साथ खिलवाड़ करने का आरोपा लगाया जा रहा है। उक्त लोगों का कहना है कि ट्रक टिप्पर में, जबकि विभाग 45 एमएम के साथ 90 एमएम साइज तथा बीच में 70 प्रतिशत जीरो की बजरी मिक्स कर डाली गई है, जिस पर स्थानीय लोगों ने इस कार्य को गुणवत्ता हीन कह कर रोक दिया है। उक्त लोगों का कहना है। गुणवत्ता के साथ-साथ अच्छे तरीके से सड़क का कार्य नहीं किया गया तो तीर्थन घाटी की जनता विभाग का घेराव करने से भी नहीं चूकेगी। उन्होंने विभाग अधिकारियों से सड़क में इस्तेमाल होने  वाले मेटीरियल की अच्छे से जांच पड़ताल किए बिना सड़क पर न डालने का आग्रह किया है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभिंयता चमन लाल ठाकुर का कहना है अगर सड़क के पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है। मौके पर जांच के लिए कनिष्ट अभिंयता को निरीक्षण करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App