बड़ा भंगाल, डोडराक्वार के लिए मतदान दल रवाना

By: May 17th, 2019 12:03 am

शिमला— मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा है कि प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से गठित कुल 7730 पोलिंग पार्टियों में से सात डोडराक्वार के लिए रवाना हो गई हैं। इनमें से चार दल  कित्तरवाड़ी, गंदरवाड़ी, डोडरा तथा पुजारली के बूथों पर पहुंच गए हैं, जबकि शेष तीन दल जाखा, जिसकून तथा दूरस्थ पंडार बूथ पर शुक्रवार को पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के दूरस्थ क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए एक मतदान दल ईवीएम तथा सुरक्षा कर्मियों के साथ रवाना हो गया है। इस दल को हेलिकाप्टर के माध्यम से भेजा जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण सड़क से रवाना किया गया। देवेश कुमार ने कहा कि सहायक मतदान दलों सहित 7586 मतदान दल 17, जबकि 136 महिला मतदान दल 18 मई को रवाना होंगे। मतदान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए46 हजार कर्मियों को तैनात किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App