बस चली शिमले पर झूमे दर्शक

By: May 6th, 2019 12:05 am

सैंज—जिला स्तरीय लक्ष्मी नारायण मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज सिंगिंग कंपीटीशन वॉयस ऑफ  सैंज कार्यक्रम से किया गया, जिसमें हिमाचली तथा बॉलीवुड राउंड में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं बालीवुड के पहले राउंड से 10 तथा हिमाचली फोक के 11 प्रतिभागी अगले राउंड में जाने के लिए कामयाब हुए। सांस्कृतिक संध्या में नायब तहसीलदार सैंज कर्म सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा बुद्धि सिंह म्यूजिकल ग्रुप सैंज के कलाकारों ने खूब समां बांधा। म्यूजिकल ग्रुप के स्टार कलाकार सेसराम आजाद ने जय नारायण नारायण, छौड़ी दे टेलीविजना, बाजा  लागा बजदा, ओछी लाडि़ए पकीरनुये,  पता पानो रा,  ओ बेटा केबली रामा तथा बस चली शिमले जैसे गानों की झड़ी लगा कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

दूसरे राउंड में पहुंचे ये प्रतिभागी

वॉयस ऑफ  सैंज के पहले राउंड में दीक्षा, सोहन सागर, राहुल ठाकुर, जगजीत, जीवन, सूरजभान, मोहन पालसरा, शालिनी, प्रेम तथा समीर  भारद्वाज बॉलीवुड संगीत में, जबकि हिमाचली फोक में निर्मला, तेजा, जीवन, रमेश ठाकुर, सुनील, शायना, रमेश, एमके वर्मा, पंकज, कांता ठाकुर तथा सुनीता ने पहले राउंड में कामयाबी पाई ।

मेले में सफाई का रखें ख्याल

मेला अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सैंज ने बताया कि मेला मैदान में स्वच्छता को लेकर सभी व्यापारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। उधर मेला कमेटी के सभी सदस्यों ने सुबह छह बजे मेला मैदान एवं कलामंच के इर्द-गिर्द सफाई करके स्वच्छता का संदेश भी दिया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App