बाइपास से मकलोडगंज जाएंगी गाडि़यां

By: May 16th, 2019 12:02 am

टूरिस्ट सीजन को लेकर प्रशासन ने बदला ट्रैफिक प्लान, जाम से राहत 

धर्मशाला   -पर्यटन नगरी मकलोडगंज धर्मशाला में पर्यटन सीजन के दौरान वाहनों की आवक बढ़ने से लगने वाले जाम से निजात दिलाने को ट्रैफिक प्लान में फेरबदल किया गया है, जिससे यहां आने वाले सैलानियों व स्थानीय लोगों को परेशान न होना पड़े।  जिला दंडाधिकारी कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि शहर में वाहनों की बढ़ती आमद के कारण लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए धर्मशाला शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके अनुरूप धर्मशाला से मकलोडगंज वाया कैंट के रास्ते जाने वाले सभी भारी और हल्के वाहन बाइपास से होकर जाएंगे। मकलोडगंज से धर्मशाला की ओर आने वाले हल्के वाहन खड़ा डंडा मार्ग से तथा भारी वाहन वाया बाइपास रोड से होकर गुजरेंगे।  इसके अतिरिक्त धर्मशाला से खनियारा की तरफ  जाने वाले हल्के वाहन श्यामनगर से और भारी वाहन दाड़ी-दाड़नू-कंडी रोड से खनियारा की तरफ जाएंगे। जिला दंडाधिकारी ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा-115 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस बारे में अधिसूचना जारी की है ।  यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं  नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App