बाड़ा दा घाट में मेधावियों को सम्मान

By: May 13th, 2019 12:05 am

भराड़ी—दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट सोशल वेलफेयर समिति का वार्षिक साधारण अधिवेशन समिति कार्यालय बाड़ा दा घाट में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता समिति प्रधान आजाद चंद वर्मा ने की। सर्वप्रथम समिति के महासचिव जयकृष्ण शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया व उसके साथ  पिछले वर्ष की समस्त कार्रवाई को पढ़कर सुनाया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी के मेधावी जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र, खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले छात्रों व वरिष्ठ सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं में प्रथम आए मोहित शर्मा, बारहवीं में विज्ञान संकाय में प्रथम आशीष शर्मा, वाणिज्य संकाय में अंशुल शर्मा, कला संकाय में शैलजा शर्मा को भी स्मृति चिन्ह के साथ-साथ 1100-1100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा खेल प्रतियोगिता में हर्षित, दीक्षा शर्मा, शिवम, तनिशा व विवेक को स्मृति चिन्ह व 500-500 रुपए, राष्ट्रीय फोक डांस में प्रथम रही हिमानी, अंकिता, मुस्कान, अंचल, रिशिता व पलक को भी स्मृति चिन्ह व नकद राशि 500 रुपए देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ सदस्यों में शंकर राम कौशल, सुखलाल शर्मा, व परमानंद ठाकुर को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत उन्होंने आय-व्यय का ब्यौरा समस्त सदस्यों के समक्ष रखा व कई महत्त्वपूर्ण निर्णय भी इस अधिवेशन में लिए गए। समिति प्रधान आजाद चंद वर्मा ने समस्त सदस्यों से आग्रह किया कि नए सदस्य को जोड़े, ताकि समाज में पीडि़त व असहाय लोगों की मदद समिति बड़े स्तर पर कर सके। इसके उपरांत समिति की नई कार्यकारिणी का भी गठन भी किया जाना तय था, परंतु सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समिति में कोई बदलाव न करते हुए उसी कमेटी को समिति का संचालन करने का प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर ज्ञान चंद शर्मा, कृष्ण लाल, जगन्नाथ शर्मा, जगदीश राम शर्मा, अमी चंद सोनी, दिनेश शर्मा, तरसेम सिंह पठानिया, दीवाना राम चौधरी, हंसराज शर्मा, महेंद्र, देशराज व प्रेम सागर सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App