बायोमेडिकल इमेज प्रोसेसिंग पर ज्ञान

By: May 30th, 2019 12:01 am

सोलन – जेपी विश्वविद्यालय वाकनाघाट सोलन में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विवि के निदेशक प्रो. समीर देव गुप्ता ने रजिस्ट्रार मेजर जनरल राकेश बस्सी तथा बायोटेक्नोलॉजी एवं बायोइन्फॉरमैटिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार की उपस्थिति में की। यह कार्यशाला डा. तीर्थराज सिंह व डा. निशांत जैन के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का आयोजन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन हैल्थकेयर टेक्नोलॉजी एंड इन्फॉरमैटिक्स (सीईएचटीआई) के अंतर्गत किया गया। इस कार्यशाला में बायोइन्फोरमैटिक्स तथा इसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बायोमेडिकल इमेज प्रोसेसिंग के बारे में भी प्रतिभागियों को बताया जाएगा। डा. तीर्थराज सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करने के साथ ही उन्हें कार्यशाला की विषयवस्तु एवं पृष्ठभूमि के बारे में अवगत कराया। प्रो. समीर देव गुप्ता ने बताया कि किस तरह अंतर्विभागीय शोध द्वारा नई-नई जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। प्रो. सुधीर ने बायोटेक्नोलॉजी एवं बायोइन्फॉरमैटिक्स विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मेजर जनरल राकेश बस्सी ने विवि के छात्रों के द्वारा अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया तथा अन्य विधाओं पर जानकारी दी। कार्यशाला में देश के विभिन्न क्षेत्रों चेन्नई, कोलकता, देहरादून, जालंधर, धर्मशाला, पालमपुर, दिल्ली तथा राजस्थान से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का संचालन डा. जयश्री रमणा ने किया और समापन अवसर पर डा. निशांत ने वोट ऑफ थैंक्स दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App