बिना पास तीमारदारों के प्रवेश पर रोक

By: May 17th, 2019 12:05 am

चंबा—विशेष स्वास्थ्य सचिव डा. निपुण जिंदल ने गुरुवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था जांचीं। उन्होंनें मेडिकल कालेज निरीक्षण के दौरान वार्ड में एक मरीज के साथ तीन से चार तीमारदार होने पर प्रबंधन व सिक्योरिटी गार्ड की जमकर खिंचाई की। उन्होंने मेडिकल कालेज प्रबंधन को हिदायत दी कि मरीजों से मिलने वाले तीमारदारों के पास बनाने की व्यवस्था की जाए  और बिना पास के किसी भी तीमारदार को प्रवेश की इजाजत न दी जाए। उन्होंने मेडिकल कालेज में जल्द इस व्यवस्था को लागू करने को भी कहा। डा. निपुण जिंदल ने मेडिकल कालेज के निरीक्षण दौरान हरेक वार्ड की गहनता से मरीजांे को दी जाने वाली सुविधाओं की परख की। इस दौरान उजागर खामियों को लेकर डा. नवीन जिंदल ने चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा को मौके पर ही प्रभावी कदम उठाने के आदेश जारी किए। उन्होंने वार्ड में उपचाराधीन मरीजों से विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा सुविधाओं के बारे में फीडबैक हासिल किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 330 दवाइयां हर हाल में उपलब्ध होनी सुनिश्चित की जाए, ताकि अस्पताल में भर्ती रोगियों को बाजार से दवाइयां न लेनी पड़े। उन्होंने हिम केयर योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले कार्ड सभी पात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस कक्ष में हिम केयर और आयुष्मान भारत के कार्ड बनाए जा रहे हैं उसके बाहर योजनाओं की जानकारी दर्शाने वाला बोर्ड स्थापित किया जाए ताकि आम व्यक्ति को भी यह पता रहे कि उसे यह कार्ड कैसे मिलेगा और उसके तहत क्या सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने मरीजों को दी जा रही डाइट को भी मेन्यू के आधार पर प्रतिदिन उपलब्ध करने के भी निर्देश जारी किए। इस मौके पर मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App