बिलासपुर में गजब का टेलेंट

By: May 25th, 2019 12:08 am

‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-7’ का ऑडिशन

बिलासपुर : ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-7’ के ऑडिशन के दौरान गणमान्यों के साथ प्रतिभागी

बिलासपुर – ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-7 का कारवां शुक्रवार को बिलासपुर पहुंचा।  सुबह नौ बजे से ही प्रतिभागी भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के ऑडिटोरियम में पहुंच गए थे। ‘हिमाचल की आवाज’ ऑडिशन का शुभारंभ सेलेब्रिटी जज डा. जय कुमार शर्मा ने किया। संगीत विशेषज्ञ राजकुमार गौतम, समीला ठाकुर व संजीव ठाकुर भी जजमेंट पैनल में शामिल रहे। सेलेब्रिटी जज डा. जय कुमार शर्मा ने ऑडिशन के पहले जूनियर प्रतिभागी  को टैग लगाकर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में कहलूर भोजनालय बिलासपुर के संचालक दिनेश कुमार बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नन्हे प्रतिभागियों ने पहाड़ी, हिंदी व पंजाबी गीतों पर खूब समा बांधा। ऑडिशन के दौरन होनहारों का हुनर देख जजेज भी दंग रह गए। हरेक प्रस्तुति के बाद ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। एक ओर जहां प्रस्तुतियों का दौर चल रहा था, वहीं दूसरी ओर कई प्रतिभागी रियाज करते नजर आ रहे थे। हरेक होनहार इस सुनहरे मौके का पूरा लाभ उठाना चाह रहा था। कोई भी प्रतिभागी कमी नहीं छोड़ना चाता था। हर प्रस्तुति के बाद जजेज प्रतिभागियों को टिप्स देने के साथ हौसला अफजाई करते रहे।  बिलासपुर में ‘हिमाचल की आवाज’ ऑडिशन में 92 प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां दीं। बिलासपुर ऑडिशन में भाषा एवं संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित ऑडिशन में एंकर (वेटनरी प्रशिक्षु एवं प्रसिद्ध गायक कलाकार) सर्वज्ञ शर्मा ने प्रतिभागियों को टिप्स देने के साथ खुद भी माहौल को संगीतमयी बनाए रखा। इस अवसर पर जेपी यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट ऑफिसर पंकज कुमार भी मौजूद रहे।

‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयास सराहे

जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के ऑडिटोरियम में ‘हिमाचल की आवाज’ ऑडिशन में पहुंचे प्रतिभागी बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जिला भाषा अधिकारी डा. नीलम चंदेल ने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा मीडिया ग्रुप के इस तरह के आयोजनों से प्रदेश की प्रतिभाओं को जहां एक बेहतर मंच मिलता है, तो वहीं आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी। इस तरह के मंच प्रदेश की प्रतिभाओं को तराशकर मुकाम तक पहुंचाते हैं। छोटे से पहाड़ी राज्य में प्रदेश के हुनर को पहले बेहतरीन मंच नहीं मिल पाते थे। इस कमी को ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ पूरा कर रहा है।

जूनियर ग्रुप

जूनियर ग्रुप में पारस ठाकुर, अक्षित कुमार, शारान्या ठाकुर, अंश भारद्वाज,  आदेश भोगल, अभिमन्यु कौशल, श्रेया शर्मा, शिवम रावत, समक्ता, जिया, आदित्या, विगनेश अग्रवाल, सान्या शर्मा, शृष्टि शर्मा, शगुन शर्मा, वंशिका, मेहर, आस्था चंदेल, आदर्श, अंशुल, अभ्युदय गुप्ता, क्षवी, आराध्य, चारू प्रिया, अपूर्वा, देवन सोनी, इशिता राणा, शिवाजंलि, प्रतिभा, शिवांश, साहिबा, अपूर्वा, आरुषि, विभूति, कार्तिक, दक्ष एकाग्र, अलौकिक, आरव, अनुष्का,  शंभवी, अदिति, आदित्य, सागर, कनिका शर्मा, रिया, कुलदीप, अनिका, श्रेया, तैंजिल, स्नेहा, पलक, रोहित, अंशुल, प्रियांशु, मोहम्मद अनु, मधु, सुजल शर्मा, कोमल, गौरी, रोहिणी, आनवी, अंश, अखिलेश, शिवा, स्वास्तिक, रिधान, रेणुका, धैर्य, सुहाणी, हिमांशु व आकांक्षा ने ऑडिशन दिया। 

सीनियर ग्रुप

सीनियर ग्रुप में छाया, सोनल, विशाल, अक्षय, नीतिका, सोनिका, किरण वाला, रमन कुमार, रवि कुमार, बबिता, सौरभ, अजंलि, शालू, संतोष, सुरभि, नरेश सोनी, बलराम व रितेश मेहता ने ऑडिशन दिया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App