बीबीएन में चप्पे-चप्पे पर रहेगा खाकी का पहरा

By: May 11th, 2019 12:04 am

नालागढ़-दून में तीन पुलिस कंपनियों ने संभाला मोर्चा, शुक्रवार को किया फ्लैग मार्च लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा घेरा किया कड़ा

बीबीएन –लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पड़ोसी राज्य पंजाब व हरियाणा की सरहद से सटे नालागढ़ व दून विधानसभा क्षेत्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए चुनाव आयोग ने एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तीन कंपनियों की तैनाती कर दी है। चुनाव आयोग के आदेशों के तहत महाराष्ट्र रिजर्व पुलिस की तीन कंपनियों ने नालागढ़ व  दून  विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार से मोर्चा संभाल लिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नालागढ़ व बद्दी में फ्लैग मार्च भी किया गया। दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने के मकसद से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इनमें हिमाचल पुलिस के अलावा ,महाराष्ट्र रिजर्व पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवान शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक दून व नालागढ़ में स्थानीय पुलिस जवानों के अलावा महाराष्ट्र रिजर्व पुलिस की तीन कंपनियोंं में करीब 300 जवानों ने मोर्चा संभाला है, इनमें से दो कंपनियां नालागढ़ विस क्षेत्र में व एक कंपनी दून में तैनात की गई है। नालागढ़ व दून  के अनेक पोलिंग बूथ पिछले कई चुनावों से ही संवेदनशील व अति संवेदनशील रहे हैं,  इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार सुरक्षा प्रबंध और चाक चौबंद कर लिए है । बतातें चलें कि चुनावों की दृष्टि से संवेदनशील दून व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की सीमाएं पंजाब -हरियाणा से सटी हैं, जिससे इस सीमावर्ती क्षेत्र में अकसर असामाजिक व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की घुसपैठ ,नशे के तस्करों की सक्रियता बनी रहती है , इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते, यहां बाहरी राज्यों के लोगों का भी जमावड़ा लगा रहता है। इन तमाम पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जिला प्रशासन अब महाराष्ट्र रिजर्व पुलिस के 300 जवानों के साथ मिलकर काम करेगा। काबिले जिक्र है कि पुलिस जिला बद्दी के तहत आने वाले दोनों हल्कों के पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा से सटे 13 एंट्री प्वाइंट्स हैं, इन सभी प्रवेश द्वारों पर अब पुलिस की पैनी निगाह तो रहेगी ही साथ ही क्षेत्र में हर आने-जाने वाले वाहन व व्यक्ति को पुलिस जवान खंगालेंगे। इसी कड़ी में शुक्रवार को बद्दी व नालागढ़ में चुनावों के लिए मद्देनजर बिशेष तौर पर तैनात पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च किया और क्षेत्रवासियों को शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने का भरोसा दिलाया। पुलिस जिला प्रशासन ने इन जवानों को संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित अन्य अहम जगहों पर पैट्रोलिंग के लिए उतारा है, इस कवायद का मकसद जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास कायम करना है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि बीबीएन में जिला पुलिस के साथ-साथ पुलिस की 3 कंपनियों ने मोर्चा संभाल लिया है, शुक्रवार को  इन जवानों ने बीबीएन में फ्लैग मार्च किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App