भटियात में लगी बीजेपी की लाटरी, रिकार्ड बना

By: May 28th, 2019 12:05 am

डलहौजी —भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय चौहान ने कहा कि जिला चंबा से जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर की अगवाई में लोकसभा चुनावों में जिला के पांचों हलकों से भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मत मिले हैं। लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा की प्रचंड़ जीत के बीच जिले का भटियात विधानसभा क्षेत्र मत प्रतिशतता में पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। भटियात हलके के मतदाताओं ने सर्वाधिक 77.76 फीसदी मतदान भाजपा के पक्ष कर एक रिकार्ड कायम किया है । भटियात की जनता व चंबा जिला में अनुसूचित जनजाति व गद्दी समुदाय के लोगों को उम्मीद है कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह जरयाल, जो कि लगातार दो बार विधायक चुने गए है को प्रदेश कैबिनेट में स्थान मिलेगा।  भाजपा के पक्ष में नतीजे आने के बाद जहां कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र भाजपा के प्रत्याशी किशन कपूर जीत कर प्रदेश सरकार से कैबिनेट में मंत्री पद से इस्तीफा देंगे जबकि भटियात की जनता ने हर बार भाजपा को लोकसभा व विधानसभा के लिए बंपर बहुमत दिया है, लेकिन इस बार जिला चंबा विशेषकर भटियात की जनता अपने विधायक विक्रम सिंह जरयाल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार में मंत्री के रूप में देखने की इच्छुक है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App