भनौता में दो महीने से नहीं मिली गैस

By: May 14th, 2019 12:05 am

भनौता—शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित भनौता पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो माह से घरेलू गैस सिलंेडर की आपूर्ति न होने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इलाके में गैस सिलेंडर वाहन के न पहुंचने से लोगों को महंगा किराया खर्च कर बीस किलोमीटर दूर करियां से सिलेंडर लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भनौता व इसके आस-पास के क्षेत्रों मंे दो माह से गैस सिलेंडर की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों के अलावा बीएड कालेज व जेबीटी प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले प्रशिक्षु किराए पर कमरे लेकर रह रहे हैं। मगर गैस सिलेंडर न आने से उन्हें खाना पकाने आदि में मुश्किलें पेश आ रही है।  ग्रामीणों ने प्रशासन व विभाग से मांग उठाई है कि पूर्व की भांति इलाके में हर माह के पहले व तीसरे सोमवार को गैस सिलेंडर की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App