भरमौर एनएच पर कार से पकड़ी 180 ग्राम चरस

By: May 23rd, 2019 12:02 am

नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में किए बंद

चंबा –भरमौर एनएच मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आल्टो कार से 180 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संदर्भ में कार में सवार पांच लोगों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम पुलिस चौकी गैहरा के दल ने धरवाला के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वाहनों की नियमित जांच की जा रही थी। इस दौरान भरमौर की ओर से आई एक आल्टो कार को जांच के लिए रोका गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे। पुलिस की पूछताछ में कार में सवार लोगों ने अपनी पहचान मदन लाल पुत्र मोहन लाल वासी बकाणी, सौरव कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी बुंगल डाकघर बधानी तहसील व जिला पठानकोट, सुशील कुमार पुत्र धर्म चंद वासी बकाणी, जीतन कुमार पुत्र केवल कुमार वासी कलसुई और नितिन सिंह पुत्र कपूर सिंह वासी गुराड़ डाकघर राख के तौर पर बताई। पुलिस को इन लोगों की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर शक के आधार पर तलाशी ली गई। पुलिस ने तलाशी दौरान कार में सवार सौरव कुमार के बैग से 180 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने कार में सवार पांच लोगों को गिरफतार कर लिया। आरोपियों से चरस खेप की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भरमौर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App