भरवड़ाण में व्यक्ति की संदिग्ध मौत

By: May 22nd, 2019 12:05 am

हमीरपुर—पुलिस चौकी अवाहदेवी के तहत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला ग्राम पंचायत चंबोह का है। चंबोह पंचायत के भरवड़ाण गांव का अशोक कुमार (41) मंगलवार सुबह 5ः30 बजे घर के आंगन में पड़ा हुआ था तथा चिल्ला रहा था। इस दौरान चंबोह गांव के प्रकाश चंद और संतोष कुमार अपने घर चंबोह की और पैदल जा रहे थे। उसके चिलाने की आवाज सुनकर वह दोनों उसके घर की ओर गए और उसी के घड़े से उसे पानी भी पिलाया। इसके बाद दोनों ने उसे घर के अंदर भी पहंुचाया। जब प्रकाश चंद और संतोष कुमार घर से वापस ड्यूटी के लिए जा रहे थे तो उसका हाल पूछने के लिए उसके घर की ओर गए तो वह मृत पड़ा था। प्रकाश चंद ने बताया कि उसके बाद उन्होंने पंचायत और पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर बुलाया। मृतक अकेला ही रहता था। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी हैं और कुछ वर्ष पूर्व उसकी भी शादी हुई थी, लेकिन शादी के तीन दिनों के बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी। इसलिए उसके परिवार में अब कोई नहीं है। पुलिस और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक की बहनों और रिश्तेदारों को मौके पर बुलाया। अवाहदेवी पुलिस चौकी प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि मृतक के कमरे में सफेद से रंग का पदार्थ बिखरा हुआ था। इससे प्रतीत होता है कि यह कोई जहरीला पदार्थ हो सकता है। जिसके सेवन से इसकी मौत हुई हो। इसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं और मेडिकल कालेज हमीरपुर में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App