भाई नंद लाल स्कूल में सिखी जागरूकता कैंप

By: May 27th, 2019 12:01 am

श्रीआनंदपुर साहिब –लायंस एमएमए यूके के सहयोग से श्रीगुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित भाई नंद लाल पब्लिक स्कूल में दूसरा दस दिवसीय सिखी जागरुकता कैंप की शुरुआत अरदास के साथ की गई। इसमें पंजाब, हिमाचल व हरियाणा में चल रहे 53 स्कूलों की करीब  1026 लड़कियां व 178 अध्यापकों ने शिरकत की। शिरोमणि कमेटी के डायरेक्टरेट शिक्षा के सहायक डायरेक्टर प्रिंसीपल सतवंत कौर ने बताया कि श्रीगुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित लगाए जा रहे कैंप रोजाना चार सेशन लगेंगे। इसमें दरबार साहिब एमएमए वर्कशॉप में नशों के दुष्प्रभावों के बारे में बच्चों को बताएंगे। कैंप के आखिर में बच्चों के कविता चित्र बनाने और गुरुवाणी कंठ मुकाबले करवाए जाएंगे। 29 मई से लेकर दो जून तक लड़कियों के लिए कैंप लगाया जाएगा। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी मेंबर भाई अमरजीत सिंह चावला, प्रिंसीपल सतनाम सिंह, हरप्रीत कौर, सीनियर अकाली नेता मनजिंदर सिंह बराड़ व ज्ञानी किशोर आदि उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App