भाजपा की जनसभा को जा रही कार गिरी, पांच की मौत

By: May 6th, 2019 12:14 am

रैली में भाग लेने के लिए चैड़ाखड से भाटकीधार को रवाना हुए थे अभागे

थुनाग –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज के तहत धवास में रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक आल्टो कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। आल्टो कार (एचपी 32 बी 3487) में सवार सभी लोग मुख्यमंत्री की भाटकीधार में होने वाली जनसभा में भाग लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन बागाचनौगी के समीप धवास में कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक घायल है। हादसे में कुंवर सिंह (43) पुत्र भादरू राम गांव हैंचल, प्रेम सिंह (30) पुत्र दामोदर दास गांव झमाच, रोशन लाल (38) पुत्र पोशू राम गांव झमाच, चिरंजीलाल (36) पुत्र नरपत गांव झमाच और कृष्ण चंद (43) पुत्र भागचंद गांव झमाच की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक खेम सिंह गांव चैडाखड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल खेम सिंह को नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मौके  पर पहुंचे लोगों ने खाई में उतर कर शवों और घायल को बाहर निकाला। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय मुख्यमंत्री छतरी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री जनसभा समाप्त कर बागाचुनौगी पहुंच गए और हादसा स्थल का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि हादसा बड़ा दुखद है। मृतकों के परिजनों को सरकार हर संभव सहायता देगी। हादसे के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाटकीधार में अपनी जनसभा को भी स्थगित कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App