भाजपा ने लोगों को विकास के नाम पर ठगा

By: May 2nd, 2019 12:02 am

कजहेड़ी में प्रचार सभा के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने साधा निशाना

चंडीगढ़ – पिछलें पांच वर्षों में भाजपा ने शहर से सटे गांवों को नजर अंदाज किया और विकास के नाम पर निवासियों को ठगा है। गांवों के विकास न होने के कारण आये दिन निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह बात लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने कजहेड़ी में आयोजित एक चुनाव प्रचार जनसभा में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर कजहेड़ी के पूर्व सरपंच आनंद सिंह टिवाणा, गुरप्रीत सिंह, डा. प्रेम कुमार, हरभजन सिंह, जसप्रीत कौर, नवरत्न सिंह, विजय राणा, अनवर उल हक, जीत सिंह व अन्य उपस्थित थे। बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा गांववासियों को प्रॉपर्टी टैक्स भेजने शुरू कर दिए हैं और अब कॉर्मशियल टैक्स भी लगाने शुरू कर दिए हैं, जिससे निवासियों का बोझ कई गुणा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि  किरण खेर ने नौकरियों के लिए आवेदक की आयु सीमा तो बढ़ा दी, लेकिन नौकरियां नहीं निकाली जिस कारण युवाओं  को बेरोजगारी का सामना निरंतर करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव जीत जाने के बाद गांव के आधुनिकीकरण के साथ-साथ गांववासियों को रोजगार के सुअवसर भी प्रदान करवाएगें।

डड्डूमाजरा में अस्तबल बनाने का वादा

डड्डूमाजरा में अस्तबल बनाने की लंबित पड़ी मांग पर  लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने  लोगों को आश्वस्त किया है कि वे चुनाव में विजयी होने के बाद डड्डूमाजरा में अस्तबल का निर्माण करवाएंगे, जिससे घोड़ी रखने वाले निवासियों को समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। ध्यानयोग्य बात है कि यहां घोड़ी को रखने वाले निवासियों की तादाद ज्यादा है। यह निवासी घोड़ी का उपयोग शादी-ब्याह, धार्मिक कार्यक्रम व अन्य कार्यों के लिए करते हैं। पवन कुमार बंसल डड्डूमाजरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।  पवन बंसल ने निवासियों से कहा कि भाजपा ने डड्डूमाजरा का पूर्ण विकास के नाम पर निवासियों को धोखा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App