भारतीय महिला क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया में खेलेगी ट्राई सीरीज़

By: May 7th, 2019 6:00 pm
Related image

नई दिल्ली – भारतीय महिला क्रिकेट टीम जनवरी में मेज़बान आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ मिलकर ट्वंटी 20 त्रिकोणीय सीरीज़ में हिस्सा लेगी।  क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। सीए के जारी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के अनुसार यह त्रिकोणीय सीरीज़ आईसीसी ट्वंटी 20 महिला विश्वकप से पहले आस्ट्रेलिया की मेजबानी में पहली बार आयोजित की जाएगी जिसकी शुरूआत 21 फरवरी 2020 से होगी। आस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट के अनुसार मध्य जनवरी में सीए पुरूष टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिये भारत का दौरा करने के लिये प्रतिबद्ध है जिसके कारण से घरेलू-अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और चैपल-हैडली सीरीज़ को पीछे धकेला गया है। सीए और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के कार्यक्रम में बदलाव पर कोई सहमति नहीं बनने के कारण 41 वर्षाें में पहली बार आस्ट्रेलिया का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम मार्च के आखिरी तक खींचा गया है क्योंकि आस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के साथ मार्च में चैपल-हैडली ट्रॉफी आयोजित करनी है। सीए के क्रिकेट संचालन प्रमुख पीटर रोच ने बताया कि उनके एफटीपी में भारत, न्यूजीलैंड के साथ सीरीज़ के बीच फासला बहुत अधिक नहीं है। आस्ट्रेलिया अपने एफटीपी के दौरान 10 विभिन्न स्थलों पर 28 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा जिसमें महिला ट्वंटी 20 विश्वकप भी शामिल है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App