मंत्री पद और 50-60 करोड़ का लालच दे रही भाजपा

By: May 28th, 2019 12:02 am

एमपी में बसपा विधायक का आरोप

भोपाल -लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद राज्य में सियासत ने नया मोड़ ले लिया है। राज्य में कांग्रेस सरकार गिरने की अटकलों के बीच जहां बीजेपी ने इससे किनारा किया है, वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सभी मंत्रियों को सावधान रहने को कहा है। इस बीच एक बीएसपी विधायक ने बीजेपी पर 50-60 करोड़ रुपए का लालच देने का आरोप लगाया है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन दे रही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की विधायक रमाबाई ने कहा कि बीजेपी सभी को ऑफर दे रही है। जो बेवकूफ होगा, वही उनके झांसे में आएगा। मेरे पास भी फोन आते हैं और मुझे मंत्री पद के साथ-साथ 50-60 करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है। वे (बीजेपी) ऐसे ऑफर सभी को दे रहे हैं। बीएसपी के सदन में दो विधायक हैं, जो इस वक्त कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी राज्य में सरकार में तोड़फोड़ करना चाह रही है। कमलनाथ ने सभी मंत्रियों से दो टूक कहा है कि हमें विपक्ष की साजिशों को नाकाम करना है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App