मतदान प्रक्रिया में कोताही, 24 पर कर्मियों पर गिरी गाज

By: May 21st, 2019 12:15 am

शिमला —हिमाचल प्रदेश में मतदान प्रक्रिया में कोताही बरतने पर चुनाव आयोग ने छह पोलिंग पार्टियों को सस्पेंड कर दिया है। इस जद में आए सभी 24 चुनाव कर्मियों के सस्पेंशन आदेशों के साथ उनसे जवाब तलब किया गया है। इनमें सबसे भयंकर चूक नालागढ़ के मतदान केंद्र-47 कश्मीरपुर की पोलिंग पार्टी ने की है। इस मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी ने 36 वोट पड़ जाने के बाद ईवीएम से सभी वोट डिलीट कर दिए। इसके चलते इस मतदान केंद्र पर तैनात किए गए चारों कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन के साथ और बड़ी कार्रवाई संभव है। जांच में पाया गया है कि कश्मीरपुर मतदान केंद्र में मॉकपोल के 50 वोट डाले गए थे। इन्हें डिलीट किए बिना पोलिंग पार्टी ने मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी। करीब डेढ़-दो घंटे बाद ईवीएम में 86 वोट दर्ज हो गए। इसके बाद पोलिंग पार्टी को समझ आया कि इसमें 36 वोट वास्तव में कास्ट हुए हैं और 50 मॉकपोल के हैं। इस भयंकर चूक की सूचना उच्चाधिकारियों को दिए बिना पोलिंग पार्टियों ने सभी 86 वोट डिलीट कर दिए। इस कारण इस पोलिंग पार्टी के खिलाफ जांच के बाद बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसी तरह चार अन्य मतदान केंद्रों में तैनात पोलिंग पार्टियां मॉकपोल के वोट डिलीट करना भूल गई। इनमें मंडी संसदीय क्षेत्र के नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केंद्र संख्या 44 हरवाहनी तथा सलवाहन-18 में पोलिंग पार्टियों ने कोताही की है। इसके अलावा सरकाघाट के पोलिंग स्टेशन नंबर-65 चौक तथा कुल्लू जिला के मतदान केंद्र संख्या-38 ढालपुर में मॉकपोल के वोट डिलीट नहीं किए थे।

ईवीएम सील तोड़ने की थी जल्दी

बिलासपुर जिला के भगेड़ मतदान केंद्र में मतदान की पूर्व संध्या पर तैनात पोलिंग पार्टी ने ईवीएम की सील तोड़ दी थी। पोलिंग पार्टी ने 18 मई की शाम को ही मतदान केंद्र पर ईवीएम को जोड़कर मतदान के लिए पूर्व संध्या में कमर कस ली थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App