महिलाओं ने पछाड़ दिए पुरुष

By: May 21st, 2019 12:05 am

मंडी—इस बार के लोेकसभा चुनावों में बंपर वोटिंग करने वाले मंडी संसदीय क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है। पूरे संसदीय क्षेत्र में इस मामले में मंडी जिला की महिला मतदाताओं ने रिकार्ड वोटिंग की है। मंडी जिला के सात हलकों में महिला मतदाताओं ने सबसे अधिक वोट डाले हैं। जोगिंद्रनगर विधानसभा में तो पुरुषों के मुकाबले 7768 और सरकाघाट में पुरुषों के मुकाबले 5694 महिला मतदाताओं ने अधिक वोट डाले हैं। इसके साथ ही सुंदरनगर, दं्रग, मंडी सदर, नाचन और बल्ह में भी महिलाएं वोट डालने में आगे रहीं हैं, जबकि संसदीय क्षेत्र के शेष दस हलकों में पुरुष मतदाताओं ने अधिक वोट डाले हैं, लेकिन इसके बाद भी पूरे संसदीय क्षेत्र में वोट डालने में सबसे आगे महिला मतदाता ही रही हैं। पूरे संसदीय क्षेत्र में इस बार 17 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 73.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 लाख 67 हजार 985 मतदाताओं में सेे 9 लाख 29 हजार 657 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें चार लाख 69 हजार 432 महिला तथा चार लाख 60 हजार 923 पुरुष मतदाता शामिल हैं, जिसमें वोट डालने में 8509 महिला मतदाता अधिक हैं। जबकि मंडी जिला के नौ हलकों में पुरुषों के मुकाबले 19488 महिलाओं ने अधिक वोट डाले हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में कुल 86675 मतदाताओं में से 58183 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें 31938 महिला तथा 26244 पुरुष मतदाता शामिल हैं। यहां मतदान 67.12 प्रतिशत रहा। मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदान 77.31 प्रतिशत दर्ज किया गया। सदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 73187  मतदाता थे, जिनमें से 56585 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें 29610  महिला तथा 26,975 पुरूष मतदाता हैं । बल्ह विधानसभा क्षेत्र में 77.82 मतदान दर्ज किया गया। यहां कुल 75805 मतदाताओं में से 58998 ने अपने मत का प्रयोग किया है, जिसमें 30883 महिला तथा 28115 पुरुष मतदाता हैं। जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 93138 मतदाताओं में से 62440 मतदाताओं ने मतदान किया है, जिसमें 35104 महिला तथा 27336 पुरुष मतदाता है। मतदान 67.04 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि दं्रग विधानसभा क्षेत्र में मतदान 74.35 प्रतिशत रहा । यहां कुल 85053 मतदाताओं में से 63238 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 32078 महिला तथा 31160 पुरुष मतदाता शामिल हैं। सराज विधानसभा क्षेत्र में मतदान 81.52 प्रतिशत रहा । कुल 78563 मतदाताओं में से 64049 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 31102 महिलाएं तथा 32947 पुरुष शामिल हैं। नाचन विधानसभा क्षेत्र में कुल 82482 मतदाताओं से 63640 ने मतदान किया, जिसमें 32767 महिला तथा 30873 पुरुष मतदाता हैं। मतदान प्रतिशत 77.15 रहा। संुदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 78575 मतदाताओं में से 57272 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया, जिसमें 28997 महिलाएं तथा 28275 पुरुष मतदाता शामिल हैं। मतदान 72.88 प्रतिशत रहा। करसोग विधानसभा क्षेत्र में कुल 72760 मतदाताओं में से 54172 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया है। जिसमें 26530 महिला तथा 27642 पुरुष मतदाता हैं। मतदान प्रतिशत 74.45 रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App