माफी मांग छुड़ाई केस से जान

By: May 14th, 2019 12:05 am

सुंदरनगर —पिछले दिनों बाल आश्रम डैहर में हुई मारपीट व पीजीआई में हुई 11 वर्षीय बच्चे की मौत मामले में बाल आश्रम प्रबंधन व  छात्रों ने माफी मांग कर जान छुड़ाई है। लगातार मामला उजागर कर रहे पत्रकारों को फोन, व्हाट्सएप व सोशल मीडिया पर धमकियां देने के मामले में पुलिस कंट्रोल रूम शिमला द्वारा क्रमांक 707 के तहत शिकायत दर्ज कर बीएसएल थाना सुंदरनगर व डीएसपी सुंदरनगर को छानबीन हेतु प्रेषित की थी। इस पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन के करीब पूर्व छात्रों के नंबर ट्रेस कर उन्हें थाने में तलब होने के निर्देश दिए, जिस पर बाल आश्रम डैहर के कुछ पूर्व व मौजूदा स्टूडेंट प्रबंधन सहित कालोनी थाने पहंुचे। जहां पर पुलिस अधिकारियों के समक्ष शिकायतकर्ता से लिखित माफी मांगने व भविष्य में ऐसी कोई हरकत न करने व प्रबंधन द्वारा आश्वस्त करते हुए सभी बच्चों को निर्देश दे दिए गए हंै कि कोई भी भविष्य में ऐसी कोई गैर जिम्मेदाराना हरकत नहीं करेगा। इस पर संबंधित पत्रकारों ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए व माफी मांगे जाने पर शिकायत पर आगामी कार्रवाई न किए जाने का निर्णय लिया। मामले की पुष्टि करते  हुए बीएसएल थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए है और प्रार्थी भी आगामी कार्रवाई नहीं चाहते हैं, जिसके चलते कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App