मालरोड पर अब भाजपा के झंडे

By: May 13th, 2019 12:05 am

सोलन —प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 मई को सोलन में होने वाली रैली के लिए अब भाजपा ने भी माल रोड व शहर को पार्टी के झंडों से पाट दिया है। कांग्रेस द्वारा की गई पहल के बाद रविवार को भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता पूरे जोश में लबरेज होकर शहर को बैनरों, पोस्टर व झंडों से सजाने में लगे रहे। पूरा शहर सतरंगी छटा से बिखर रहा है। भाजपा की इस रैली के मुख्य प्रबंधक पवन गुप्ता ने कहा कि रैली में कार्यकर्ताओं की बहुत अधिक संख्या में आने की उम्मीद है तथा उसी के दृष्टिगत विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने माल रोड पर पैदल चलने वालों के लिए रस्सी लगाकर उनका क्षेत्र चिन्हित कर दिया है। यातायात प्लान पहले ही जारी हो चुका है तथा शहर में कई स्थानों पर एलसीडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है, ताकि लोग प्रधानमंत्री के भाषण को लाइव देख सकें। दूसरी ओर सोलन के पुलिस ग्राउंड में 17 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए सोमवार को पार्टी की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, शिमला संसदीय सीट इंचार्ज बीके हरी प्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर सोलन में रैली की पूरी तैयारियों का जायजा लेंगे। जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि इस बैठक में जिला व प्रदेश के कई पदाधिकारी शामिल होंगे।

सुर्खियां

 चिट्टा के आरोप में एक नाइजीरियन गिरफ्तार

 सोलन में हैरोइन के आरोप में तीन युवक पुलिस की गिरफ्त में

 परवाणू में मर्डर के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

 कंडाघाट में लुढ़की कार, तीन घायल

 फोरलेन कंपनी का गाड़ी लुढ़की, चालक की मौत

 परवाणू में छठी मंजिल से गिरा युवक, मौत

 गोसदन में आग, घास जलकर राख

 नालागढ़ में गर्मी ने ढाए सिंतम, पारा 44 पार

 सोलन शहर में रही अक्षय तृतीया की धूम

 आईसीएसई परीक्षा में छाया सोलन का यश गुप्ता

वोल्वो बसों की समयसारिणी

   सुबह                          रात्रि

  9:15                         9:15

  9:45                       10:00

  11:15                       10:30

  12:13                       11:30

रेलवे की समयसारिणी

कालका से शिमला

हिमालयन क्वीन 12:10, पैसेंजर 4:00, रेल मोटर 5:10, शिवालिक डीलक्स 5:30, एक्सप्रेस 6:00, कालका-शिमला स्पेशल 7:00

शिमला से कालका

हिमालयन क्वीन 10:30, पैसेंजर 2:25, रेल मोटर 4:25, शिवालिक डीलक्स 5:40, एक्सप्रेस 6:25, कालका-शिमला स्पेशल 3:50

शहर हुआ जाम…..हर कोने पर कतार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को होने वाली रैली से एक दिन पूर्व ही सोलन शहर पैक रहा। शहर का ऐसा कोई कोना नहीं जहां ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनी हो। खासतौर पर ओल्ड डीसी ऑफिस से सपरून बाइपास तक तो हालत बेहद खराब रही। हालांकि जगह-जगह पर पुलिस दिखी, लेकिन  शहर का जाम के आगे बेबस ही नजर आए। और दिनों की अपेक्षा रविवार को भी खूब हलचल रही। गाडि़यों की संख्या भी अधिक रही। इसका कारण यही हो सकता है कि कार्यकर्ताओं ने एक दिन पूर्व ही सोलन पहुंचना शुरू कर दिया है। पर्यटक सीजन होने के कारण भी पर्यटकों को टै्रफिक जाम ने झकझोर कर रख दिया

हेल्पलाइन

सदर पुलिस थाना सोलन 01792-223840,  उपायुक्त कार्यालय सोलन  01792-220656, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन 01792-223638, नगर परिषद सोलन 01792-223532, विद्युत बोर्ड शिकायत सोलन 01792-223631, अड्डा इंचार्ज सोलन 01792-226040,  अग्निशमन विभाग सोलन  01792-223888

लाजवाब लहसुन…सोलन मंडी में पहुंची खेप

लहसुन की मार्केट के दस्तक के साथ ही किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है। हालांकि अभी शुरुआत ही है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि अंजाम भी बेहतर होगा। छहड हजार क्ंिवटल ही अभी सोलन मंडी में लहुसन पहुंचा है। इतनी सी आवक ने ही किसानों को मालामाल कर दिया है। बीते वर्ष की बात करें तो इस बार लहसुन के दोगुना दाम मिल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि लहुसन की खेती इस वर्ष वरदान साबित होगी और इसका तड़का सैकड़ों घरों को खुशहाल बना देगा। बहरहाल लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App