मालरोड पर सजा रक्तदान शिविर

By: May 12th, 2019 12:07 am

शिमला -एलजी इलेक्ट्रानिक्स के सौजन्य से शिमला के माल रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एलजी द्वारा यह शिविर शिमला रोटरी क्लब के साथ मिलकर लगाया गया। रक्तदान शिविर ब्लड डोनेशन ड्राइव थीम पर लगाया गया। सुबह 10 बजे आरंभ हुए रक्तदान शिविर में आईजीएमसी के डाक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर के दौरान एलजी के कर्मचारियों व रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने माल रोड पर चहलकदमी करने वाले लोगों व सैलानियों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित किया और रक्तदान करने का भी संदेश दिया। इस शिविर में 35 यूनिट से अधिक ब्लड एकत्रित किया गया। एलजी के ब्रांच मैनेजर राकेश राणा ने बताया कि यह रक्तदान शिविर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की 22वीं सालगिरह पर आयोजित किया गया। देश के 47 शहरों में इस तरह के आयोजन शनिवार को किए गए। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर आयोजित करने का उद्देश्य समाज सेवा में सहयोग करना है। अस्पतालों में रोजाना ब्लड की कमी के चलते कंपनी ने यह निर्णय लिया था कि एलजी की 22वीं सालगिरह पर जरूरतमंदों के लिए ब्लड एकत्रित कर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि ये कैंप रेडक्रॉस सोसायटी ऑफ इंडिया, रोटरी, लॉयन्स, सरकारी अस्पतालों व अन्यों के साथ मिलकर आयोजित किए गए हैं। भविष्य में भी एलजी सामाजिक कार्याें के लिए कृतसंकल्प रहेगा। इस तरह के कैंप समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App