मासूम को न्याय दिलाने को एकजुट हुए लोग

By: May 28th, 2019 12:10 am

आनी—सोमवार को आनी कस्बे  में आम जनता ने 19  मई को एक छोटी बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना को लेकर रोष रैली निकाली। रैली में समाज के सभी प्रगतिशील लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए पूरे समाज को ये संदेश दिया कि इस तरह की घटना को नहीं सहा जाएगा और भविष्य में किसी के साथ भी ऐसी हरकत होती है तो उसके खिलाफ  भी सभी लोग मिलकर लड़ेंंगे। इस रैली के बाद सभी लोग पुलिस थाना पहुंचे, जहां मामले की जांच करने आई पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने प्रदर्शन कर रहे तमाम लोगों के बीच जाकर बातचीत करते हुए कहा है कि इस मामले में पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई अमल में लाई गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरास्त में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस मसले को वह खुद देख रहे हंै और मामले में निष्पक्ष जांच के साथ ही कार्रवाई होगी। इस विरोध प्रदर्शन में परसराम, सतपाल ठाकुर, रमेश ठाकुर, डा. इंद्र पाल, लोकेंद्र, अश्वनी शांडिल, अनिल आर्य आदि तमाम लोगों ने इस रोष रैली में भाग लिया, वहीं पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा पीडि़ता की मां को धमकाया गया है तो उनके खिलाफ  कानून के तहत कार्रवाई अवश्य की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि पुलिस बखूूबी निष्पक्षता से अपना काम कर रही है, इसलिए सोशल मीडिया में इस मामले को लेकर फैल रही भ्रांतियों से बचें और  लोगों को भड़काने का कार्य न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App