मोदी के वेलकम को मंडी तैयार

By: May 10th, 2019 12:10 am

पड्डल मैदान में आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम, सुरक्षा को कड़ा पहरा

मंडी –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पड्डल मैदान में होने वाली रैली के लिए छोटी काशी तैयार है। रैली के लिए पड्डल मैदान में मंच व पंडाल सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पड्डल मैदान से लेकर आसपास की पहाडि़यों, इमारतों व रास्तों पर पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया है। इसके साथ ही कई जगहों पर शार्पशूटर तैनात कर दिए गए हैं। पड्डल मैदान को एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया है और मैदान में पूरी जांच पड़ताल के बाद ही एंट्री मिलेगी। बम स्क्वायड के साथ डॉग स्क्वायड को भी पड्डल मैदान में तैनात किया गया है। एक हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी व दो दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों को रैली ड्यूटी पर लगाया गया है। हालांकि रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो बजे के लगभग पहुंचना है, लेकिन भीड़ से पंडाल को भरने के लिए 11 बजे से ही लोगों को अंदर भेजने का क्रम शुरू हो जाएगा। उधर, रैली की तैयारियों को लेकर दिन भर भाजपा नेता पड्डल मैदान में जुटे रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पड्डल में जाकर तैयारियांे का जायजा लिया। उधर, पड्डल में होने वाली रैली को लेकर लोगों में भी जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। प्रधानमंत्री ने पहले भाजपा की परिवर्तन रैली को पड्डल मैदान में 2016 में संबोधित किया था। जबकि विस चुनावों के समय उनकी रैली सुंदरनगर में हुई थी। वहीं वर्तमान राजनीतिक हालातों में भाजपा के पंडित सुखराम से टकराव के बीच लोगों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने की उत्सुकता और बढ़ चुकी है। उधर, भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।

धूप से बचाएगा पंडाल, 300 से ज्यादा पंखे भी लगाए

बारिश व धूप से लोगों को बचाने के लिए पड्डल मैदान में रैली इस बार खुले आसमान में नहीं, बल्कि पंडाल के नीचे होगी। लोगों को गर्मी से बचाने के लिए पंडाल की व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ पूरे पंडाल में 300 से अधिक पंखे भी लगाए गए हैं। पीने की पानी की भी व्यवस्था लोगों के लिए की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App