मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे शाह

By: May 9th, 2019 2:42 pm

 

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को उत्तर प्रदेश में विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद शाम में यहां आएंगे।भाजपा के सूत्रों ने बताया कि श्री शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत छठे एवं सातवें चरण में पूर्वांचल के 27 लोक सभा क्षेत्रों में मतदान की रणनीति बनाएंगे। इससे पहले वह गढ़वा घाट आश्रम जाकर यहां के संतों से मुलाकात कर जीत का आशीर्वाद लेने जा सकते हैं। गौरतलब है कि सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशी नगर, देवरिया, बांस गांव, घोसी, सलेपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में 19 को चुनाव होंगे।
इससे पहले छठे चरण में 12 मई को पूर्वांचल के 14 लोक सभा क्षेत्रों में मतदान होंगे, जिनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रास्वती, डोमरिया गंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल है।पूर्वांचल में श्री मोदी के अलावा गाजीपुर से केंद्रीय संचार (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, चंदौली से भाजपा अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय और मिर्जापुर से भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) उम्मीदवार एवं केद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल चुनाव मैदान हैं। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App