मौसम खत्री ने जीती डेढ़ लाख की बड़ी माली

By: May 27th, 2019 12:05 am

ठाकुरद्वारा—दो दिवसीय छिंज मेला गांव मदोली में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मेले में बतौर मुख्यातिथि ठाकुर वकील सिंह व दिनेश गोयल रहे। संयुक्त रूप से इन दोनों अतिथियों ने मेले का शुभारंभ व समापन किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि इंदौरा की विधायक रीता धीमान, कांग्रेस  नेता कर्ण पठानिया व पूर्व मंत्री चंद्र कुमार, ब्लॉक समिति इंदौरा के चेयरमैन राजिंद्र पठानिया ने विशेष रूप से शिरकत की। दो दिवसीय छिंज मेले में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों और पंजाबी गीतकार विक्की बादशाह ने दर्शकों का मनोरंजन किया। छिंज मेले में पूरे भारतवर्ष से आए हुए नामी पहलवानों ने दंगल की शोभा बढ़ाई और अपनी कुश्तियों के जौहर दिखाए। इस मेले में महिला कुश्तियों का भी आयोजन किया गया, जिसमे अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई बार भारत का नेतृत्व कर चुकी पंजाब पुलिस की इंस्पेक्टर गुरशरणप्रीत कौर और विख्यात महिला पहलवान रविंद्र कोहली की कुश्ती दर्शकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इस कुश्ती में गुरशरणप्रीत ने रविंदर कोहली को मात देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, मेला कमेटी द्वारा हिमाचल केसरी के खिताब के लिए भी मुकाबला करवाया गया, जिसमें इंदौरा क्षेत्र के गांव कंदरोड़ी के कालू पहलवान ने नूरपुर के अंकु पहलवान को पटखनी देकर हिमाचल केसरी का इनाम जीता ।    इस खिताब के लिए छिंज कमेटी द्वारा विजेता कालू पहलवान को 11000 नगद और गुर्ज तथा उपविजेता अंकु को 8100 नगद तथा गुर्ज देकर सम्मानित किया स  अंतिम बड़ी माली की कुश्ती  पहलवान मौसम खत्री दिल्ली और जस्सा पट्टी के बीच मे कांटे की टक्कर का मुकाबला हुआ, जिसमें कमेटी द्वारा प्वाइंटों के आधार पर मौसम खत्री को बड़ी माली का विजेता घोषित किया गया,  जिसको कमेटी द्वारा एक लाख पचास हजार की राशि विजेता को तथा उपविजेता जस्सा पट्टी को एक लाख 20 हजार का नकद इनाम दिया गया। इस मेले में ईरान, जॉर्जिया सहित पूरे भारतवर्ष से आए पहलवानों ने अपने जौहर दिखाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App